राज ठाकरे के जहरीले बोल पर तेजस्वी ने कहा - किसी के बाप की जागीर नहीं महाराष्ट्र

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के गैर मराठा ऑटो ड्राइवरों के खि‍लाफ दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र या देश किसी के बाप की जागीर नहीं है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 10 Mar 2016 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 11 Mar 2016 11:06 AM (IST)
राज ठाकरे के जहरीले बोल पर तेजस्वी ने कहा - किसी के बाप की जागीर नहीं महाराष्ट्र

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के गैर मराठा ऑटो ड्राइवरों के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र या देश किसी के बाप की जागीर नहीं है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को मनसे के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा कि करीब 70 फीसदी नए ऑटो रिक्शा परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं, जिन्हें मनसे कार्यकर्ता आग के हवाले कर देंगे।

मुंबई में अाप्रवासी बिहारी मजदूरों की बड़ी संख्या है। मनसे के इस कदम से उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होनी तय है। इससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है।

तेजस्वी ने पूछा, बिहार की जनता को क्या जवाब देंगे पीएम मोदी?

तेजस्वी ने कहा कि देश में नफरत नहीं फैलानी चाहिए। यह देश सबका है। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए।

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार आ रहे पीएम मोदी इस मामले में यहां की जनता को क्या जवाब देंगे? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी राज ठाकरे की मुहिम को बढ़ावा दे रहे हैं।

पहले भी दे चुके ऐसे बयान

यह पहली बार नहीं है जब राज ठाकरे ने ऐसा बयान दिया है। इससे पहले भी वे गैर मराठियों के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। वे बिहारियों को राज्य में 'घुसपैठिया' तक कह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी