Bihar D.El.Ed. बिहार में डीएलएड करना है, तो इन दो वेबसाइटों पर आज से करें आनलाइन आवेदन

Bihar D.El.Ed. Entrance Combined Test बिहार में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आज से होगा आवेदन बिहार बोर्ड की इन दो वेबसाइट पर मिलेगा आनलाइन आवेदन के लिए लिंक यहां जानें आवेदन करने से पहले ध्‍यान रखने वाली बातें

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 07:20 AM (IST)
Bihar D.El.Ed. बिहार में डीएलएड करना है, तो इन दो वेबसाइटों पर आज से करें आनलाइन आवेदन
बिहार में डीएलएड कोर्स के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्र‍िया शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board D.El.Ed. Combined Entrance Test: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी। परीक्षा के लिए सोमवार से आनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी। इसके लिए आवेदन वही अभ्यर्थी करेंगे, जो इंटर या उसके समकक्ष हैं। इंटर की परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष है। 

दो चरणों में होगा आवेदन 

आवेदन दो चरण में होगा। पहले चरण में पंजीकरण और दूसरे चरण में परीक्षा फार्म भरना होगा। आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटर के प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र देनी होगी। फार्म भरने के बाद सभी अभ्यर्थियों को यूजर आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होगी तो यूजर आइडी और पासवर्ड से ही छात्र आनलाइन ठीक कर पाएंगे। किसी तरह की दिक्कत होने पर बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 जारी किया गया है।

960 रुपये होगा आवेदन शुल्क

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 960 रुपये जमा कराने होंगे। वहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 760 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com या http://biharboardonline.bihar.gov.in पर भरा जाएगा।

150 मिनट की होगी परीक्षा 

यह प्रवेश परीक्षा आनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा की समय अवधि 150 मिनट  रखी गई है। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए  तीन अंक निर्धारित हैं, गलत उत्तर के लिए  एक अंक काट लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी