Bihar Crime News: यूपी पुलिस ने बक्सर में बजवाई डुगडुगी, 15 लाख रुपये से जुड़ा है मामला, जानिए पूरी बात

बलिया जिला अंतर्गत चितबड़ागांव गांव निवासी युवाओं से भर्ती के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आते ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बलिया पुलिस ने डुगडुगी बजवाई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 12:53 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 12:54 PM (IST)
Bihar Crime News: यूपी पुलिस ने बक्सर में बजवाई डुगडुगी, 15 लाख रुपये से जुड़ा है मामला, जानिए पूरी बात
बिहार के तीन व्यक्तियों द्वारा 15 लाख रुपये ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

बक्सर, जेएनएन : यूपी के बलिया जिला अंतर्गत चितबड़ागांव गांव निवासी युवाओं से भर्ती के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से बलिया पुलिस ने बाकायदा डुगडुगी बजवाते हुए 82 सीपीसी के तहत करवाई की।  चितबड़ागांव पुलिस वांछित अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है। हालांकि मुफ्फसिल थनाध्यक्ष मनोज कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए इटाढ़ी गुमटी पोस्ट पुलिस से मदद लिए जाने की संभावना जताई। 

जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हैं यूपी पुलिस के वांछित अपराधी

प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ा गांव के कुछ युवाओं ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि भर्ती कराने के नाम पर बिहार निवासी तीन व्यक्तियों ने उनसे 15 लाख रुपये ठगी किया और काम नहीं होने के बाद पैसा भी वापस नही कर रहे हैं। आवेदकों की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रथमिकी दर्ज करते हुए चितबड़ागांव पुलिस वांछित अपराधियों की खोजबीन में जुट गई। 

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर इश्तेहार चस्पाया

तीनों अपराधियों के बारे में कोई सुराग न मिलने पर उप निरीक्षक उदयभान सिंह के नेतृत्व में बक्सर पहुंची बलिया पुलिस ने वांछित अपराधियों के गांव में स्थानीय पुलिस की मदद से डुगडुगी पिटवाते हुए इश्तेहार चस्पाया। वांछित अपराधियों में बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथी निवासी धीरेन्द्र मिश्रा पिता गोपाल मिश्रा, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयपट्टी निवासी धर्मेन्द्र मिश्रा पिता गोपाल मिश्रा और आदित्य मिश्रा पिता धर्मेंद्र मिश्रा के नाम शामिल हैं।

बगेनगोला थानाध्यक्ष ने बताया कारण, मुफ्फसिल थनाध्यक्ष ने जताई अनभिज्ञता 

इसकी पुष्टि करते बगेनगोला थनाध्यक्ष ने बताया कि यूपी पुलिस द्वारा डुगडुगी बजवाने की कार्रवाई करते हुए अपराधी के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है, जबकि मुफ्फसिल थनाध्यक्ष मनोज कुमार ने अनभिज्ञता जताते हुए इटाढ़ी गुमटी पोस्ट पुलिस से मदद लिए जाने की संभावना जताई।

chat bot
आपका साथी