Bihar CoronaVirus Update: कोरोना के 193 नए मरीज मिले, टोटल 6289; 24 घंटे में रिकॉर्ड 370 हुए ठीक

Bihar CoronaVirus Update बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित आज 193 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संंख्या बढ़कर 6289 हो गई है। अब तक 36 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 09:29 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 10:21 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: कोरोना के 193 नए मरीज मिले, टोटल 6289; 24 घंटे में रिकॉर्ड 370 हुए ठीक
Bihar CoronaVirus Update: कोरोना के 193 नए मरीज मिले, टोटल 6289; 24 घंटे में रिकॉर्ड 370 हुए ठीक

पटना, जागरण टीम। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज कोरोना वायरस के 193 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6289 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ गई है। विगत 24 घंटे में 370 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक 3686 ने इस बीमारी को मात दी है। राज्य में अब तक 120086 सैंपल की जांच हुई है, जिसमेें 5.23 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव केस 2567 हैं। यह अच्‍छी बात रही कि शनिवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।  

पटना में कुल 323 संक्रमित, ठीक हुए 198

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को पटना जिले से 15 नए पॉजिटिव मिले हैं। पटना में अब तक 323 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 198 लोग ठीक हो चुके हैं। पटना के अलावा आज भागलपुर से 14 भोजपुर से छह, दरभंगा से छह, जहानाबाद से एक, पूॢणया से 13, बांका से 16, रोहतास से चार, सीतामढ़ी से पांच, बक्सर से एक, नवादा से दो, मुजफ्फरपुर से छह, औरंगाबाद से छह, गोपालगंज से दो, मधेपुरा से एक, किशनगंज से चार, सिवान से चार और लखीसराय से एक पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा कैमूर से चार, अररिया से तीन, सुपौल से तीन, कटिहार दो, मधुबनी से 21, बेगूसराय से पांच, मुंगेर से दो, प. चंपारण से नौ, सारण से दो, गया से चार, शिवहर से 25 और नालन्दा से एक पॉजिटिव मिले हैं।

6289 में से अब तक 3686 ठीक हुए

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में कुल पॉजिटिव 6289 में से अब तक 3686 ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों में ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। विगत 24 घंटे में 370 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 36 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना की जांच में रोज तेजी लाई जा रही है। फिलहाल एक दिन में 3500 से 4500 की जांच हो रही है। सोमवार से प्रत्येक जिले में जांच शुरू करने की तैयारी है। दस दिन के अंदर रोज करीब 10 हजार जांच का लक्ष्य है।

जहानाबाद में हुए कोरोना के 36 वें मरीज की मौत

बता दें कि शुक्रवार को मोदनगंज प्रखंड के वनछिली गांव निवासी राजेश कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक सात जून को दिल्ली से आया था। उसकी रिपोर्ट 11 जून को पॉजिटिव आयी।  उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।वहां उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो चिकित्सकों की सलाह पर आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया। शुक्रवार को वहां उसकी मौत हो गई। सुरक्षित पैकेट में उसका शव गांव लाया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि यहां अभी तक 144 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जबकि अब भी 47 लोग संक्रमित हैं। वहीं शनिवार को किसी की मौत नहीं हुई। 

chat bot
आपका साथी