CoronaVirus THREAT in Bihar: बिहार में बढ़ती जा रही कोरोना की चेन, CM नीतीश ने किया अलर्ट

Coronavirus THREAT in Bihar बिहार में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रशासन भी सजग हो गया है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर जांच के निर्देश दिया गए हैं। स्कूल और कोचिंग संस्थान को 12 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 10:51 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 01:56 PM (IST)
CoronaVirus THREAT in Bihar: बिहार में बढ़ती जा रही कोरोना की चेन, CM नीतीश ने किया अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामले को देख नीतीश कुमार आज बड़ा फैसला ले सकते हैं।

जागरण टीम, पटना। Coronavirus THREAT in Bihar बिहार में कोरोना वायरस की चेन तेजी बढ़ती जा रही है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5925 हो गई है। अकेले बिहार की राजधानी पटना में 2562 एक्टिव केस हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलों की तैयारी को लेकर सभी जिलाधिकारियों व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें।

मुख्यमंत्री के निर्देश:-

1- फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्करों की कोरोना जांच करवाएं और उनके संपर्क में आने वाले परिजनों की भी जांच की जाए। 

2- देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में बिहार लौटने वालों के लिए प्रखण्ड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें।

3- बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें।

4- बिहार में सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें।

5- कोरोना को लेकर पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें।

6- अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण का असर कम से कम होगा।

7- राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे।

8- एइएस एवं जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे।

कोरोना वैक्सीनेशन : पिछले 24 घंटे की तस्वीर 

60 साल से ऊपर - 1,28,338 

45-60 साल - 1,40,822 

हेल्थ वर्कर - 2700

फ्रंटलाइन वर्कर - 3365

अब तक की तस्वीर

60 साल से ऊपर पहली डोज लेने वाले - 1918165

45-60 साल पहली डोज लेने वाले - 6,72,232

दोनों डोज ले चुके - 38,02,057

आइआइटी में छह और छात्र संक्रमित

बिहटा के अमहारा स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना परिसर में 18 छात्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को 48 और विद्यार्थियों की जांच कराई गई थी। इनमें से छह छात्र संक्रमित मिले। इसके बाद बुधवार को 169 छात्र-छात्राओं की जांच के लिए स्वाब के नमूने लिए गए रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि पूरे संस्थान को सैनिटाइज कर संक्रमित क्षेत्र को बैरिकेङ्क्षटग कर आवश्यक निर्देश देते हुए सभी को घर में रहकर ऑनलाइन कार्य करने की बात कही  गई है। 

एएन कॉलेज प्राचार्य सहित छह शिक्षक संक्रमित

एएन कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसपी शाही सहित छह शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए। सभी को होम क्वरंटाइन किया गया। प्राचार्य प्रो. शाही ने बताया कि स्वयं एवं सभी शिक्षकों के स्वास्थ्य में कोई ज्यादा परेशानी नहीं है। डॉक्टरों के संपर्क में रहकर आवश्यक दवा ले रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी