Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- मेरी शुभकामना है आपके लिए, जल्दी स्वस्थ होकर घर जाएं

Bihar CoronaVirus News मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है। कोरोना मरीज की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। उनके इलाज को ले जरूरी इंतजाम किए गए हैं। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिली है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:30 AM (IST)
Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- मेरी शुभकामना है आपके लिए, जल्दी स्वस्थ होकर घर जाएं
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक अनोखी पहल करते हुए सूबे के दस जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा नौ मेडिकल कॉलेजों में स्थापित डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों का वर्चुअल टूर किया। इस टूर की खासियत यह रही कि मुख्यमंत्री ने वहीं भर्ती मरीजों और उनके स्वजनों से भी बात की। इलाज का फीडबैक लेते हुए कहा-आपके लिए मेरी शुभकामना है। आप जल्दी ठीक हो जाएं। कोविड सेंटर पर भर्ती मरीजों के स्वजनों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह व्यवस्था से संतुष्ट हैं।

मुख्यमंत्री ने पूछा, कब भर्ती हुए और कैसे इलाज हुआ

मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर व डेडिकेटेड अस्पतालों के अपने वर्चुअल टूर में मरीजों से पूछा कि आप कब भर्ती हुए? कैसे इलाज हुआ और अब क्या स्थिति है? मरीजों ने डॉक्टरों व नर्सों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं। यहां की व्यवस्था अच्‍छी है। सभी सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार के प्रति वह आभार व्यक्त करते हैं। मेरी कामना है कि आप जल्द स्वस्थ होकर घर जाएं।

सभी लोगों को पूरी एकजुटता के साथ सचेत रहना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है। कोरोना मरीज की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। उनके इलाज को ले जरूरी इंतजाम किए गए हैं। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिली है। इसके खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है। पूरी एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का भरोसा और बढ़ेगा।

इन अस्पतालों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री को समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, सीवान, पूर्वी चंपारण, नालंदा, खगडिय़ा, औरंगाबाद, पटना और कटिहार जिले के डीएम ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस क्रम में मरीजों के इलाज की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, सामुदायिक किचेन के माध्यम से मरीजों के परिजनों के भोजन की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टर, नर्स व चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट व होम विजिट के बारे में जानकारी दी गयी।

पीएमसीएच, पटना, एनएमसीएच, पटना, एएनएमसीएच, गया, बीआइएमएस, पावापुरी, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर, जीएमसीएच, बेतिया में स्थापित डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों के संबंध में उन जिलों के जिलाधिकारी व इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेट ने जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी