कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किए गए विधायक अनंत सिंह

पटना। बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक आवास से एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी मामले में बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को अदालत में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:27 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किए गए विधायक अनंत सिंह
कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किए गए विधायक अनंत सिंह

पटना। बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक आवास से एके-47 और ग्रेनेड की बरामदगी मामले में बेउर जेल में बंद मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को सोमवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। विधायक को दो आपराधिक मामलों में अदालत के प्रोडक्शन वारंट के आधार पर पेश किया गया था। पुलिस की ओर से समर्पित दस्तावेजों की एक प्रति विधायक के अधिवक्ता को भी उपलब्ध कराई गई। इस मामले में अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर मुकरर्र की है।

अदालत में विधायक की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने बहस की। उन्होंने बताया कि एक मामला बेउर थाने से जुड़ा है। इस मामले में 2015 में पटना प्रशासन ने बेउर जेल में छापा मारा था। छापेमारी में पुलिस ने आरोपितों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था। दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस मामले में कोतवाली थाने ने वर्ष 2016 में प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिवक्ता के अनुसार इस मामले के सूचक अमर ज्योति शर्मा हैं। सूचक ने आरोप लगाया था कि आरोपित अनंत सिंह के इशारे पर कई अपराधियों ने मेरे घर में घुसकर टेबल, कुर्सी व अन्य सामान लूट लिया था। इस मामले में आरोपित विधायक के खिलाफ कोतवाली थाने की ओर से आरोप पत्र दायर कर दिया गया है। इनसेट---------

विधायक के मामले मे प्रोडक्शन वारंट जारी

संसू, बाढ़ : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र ने पंडारक थाना काड संख्या-75/019 में प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। न्यायालय ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को इस मामले में प्रस्तुत करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। दूसरी तरफ पंडारक थाने के काड संख्या-75/019 को एमपी-एमएलए कोर्ट पटना में ट्रासफर करने के लिए अनुसंधानकर्ता की ओर से आवेदन दिया गया है। ज्ञात हो कि पंडारक पुलिस ने इस मामले मे आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय मे समर्पित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी