अली अनवर ने कहा- असली JDU शरद की, रमई राम बोले: नीतीश कन्‍फ्यूज्ड नेता

बागी नेता अली अनवर ने कहा कि शरद यादव के साथ ही असली जदयू है। शनिवार को हम समानांतर बैठक करेंगे। शरद खेमे का कोई भी नेता सीएम आवास में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होगा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 11:25 PM (IST)
अली अनवर ने कहा- असली JDU शरद की, रमई राम बोले: नीतीश कन्‍फ्यूज्ड नेता
अली अनवर ने कहा- असली JDU शरद की, रमई राम बोले: नीतीश कन्‍फ्यूज्ड नेता

पटना [जेएनएन]। महागठबंधन टूटने के बाद बिहार में जदयू का आंतरिक कलह लगातार बढ़ता जा रहा है। असली और नकली जदयू की लड़ाई शुरू हो चुकी है। पार्टी दो गुटों में बंट चुकी है। दोनों खुद को असली जदयू बता रहें हैं। चुनाव आयोग तक जाने की बात की जा रही है। एक ओर अली अनवर ने कहा कि असली जदयू शरद यादव के साथ हैं तो रमई राम ने कहा कि नीतीश कुमार कन्‍फयूज्‍ड नेता है।

जदयू के बागी नेता और राज्‍यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि शनिकवार को सीएम हाउस में आयोजित जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने शरद खेमे को कोई नेता नहीं जायेग। साथ ही पटना के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में समानांतर बैठक की जायेगी।

अली अनवर यहीं नहीं रूके। उन्‍होंने कहा कि शरद यादव के साथ ही असली जदयू है। हम जल्‍द ही इस बात को लेकर चुनाव आयोग में भी जायेेंगे।

शरद यादव के पक्ष में खुलकर सामने अाये पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि नीतीश कुमार कन्‍फयूज्‍ड नेता हैं। उन्‍हें खुद नहीं पता चल रहा है कि वे क्‍या करेंगे और नहीं करेंगे।

chat bot
आपका साथी