इलाज के दौरान एयरफोर्स जवान की मौत, पुलिस के हाथ अबतक खाली

रविवार को लूटपाट के क्रम अपराधियों की गोली से घायल एयरफोर्स जवान की बुधवार की सुबह मौत हो गई। नासरीगंज के मिथिला कॉलोनी में रहने वाले अमित को लूटपाट के दौरान दो गोलियां मारी गईं थीं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:49 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:49 AM (IST)
इलाज के दौरान एयरफोर्स जवान की मौत, पुलिस के हाथ अबतक खाली
इलाज के दौरान एयरफोर्स जवान की मौत, पुलिस के हाथ अबतक खाली

पटना, जेएनएन। न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में पॉलीटेक्निक मोड़ से सटी गली में चांद मेमोरियल अस्पताल के पास रविवार को सरेशाम बाइक सवार बदमाशों के गोली मारने से घायल एयरफोर्स जवान की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान दानापुर मिलिट्री अस्पताल में मौत हो गई। अमित कुमार सिन्हा उर्फ छोटू (26) गुजरात में पोस्टेड थे।

लूटपाट के दौरान अराधियों ने अमित अमित और उसके दोस्त पर फायर किया था। इसमें अमित के कंधे और सीने में दो गोलियां लगी थीं। जबकि उसके साथी अजय कुमार मिश्रा (35) को छूते हुए फायर निकल गया था। घटना के अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए थे। दोनों को पाटलिपुत्रा का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अमित और अजय नासरीगंज के मिथिला कॉलोनी के रहने वाले थे। अपने बयान में उन्होंने पुलिस को बताया था कि वे पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित रिलायंस ट्रेंड्स मॉल में खरीदारी करने आए थे और अपनी स्कूटी मॉल से सटी गली में पार्क की थी। मॉल से निकलने के बाद वे गली की मोड़ की ओर बढ़े तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। एक बदमाश बाइक से उतरा और अमित का मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर बदमाश ने नजदीक से गोली चला दी।

सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब पांच मिनट तक बदमाश के साथ अमित सड़क पर गुत्थम-गुत्थी भी हुई थी। उन्होंने आपसी विवाद समझकर हस्तक्षेप नहीं किया। जब फायरिंग की आवाज आई तो कुछ लोग दौड़े, लेकिन बदमाश लगातार गोलियां बरसा रहे थे, इसलिए किसी ने आगे बढ़कर उन्हें दबोचने की हिम्मत नहीं जुटाई। भूमि विवाद और प्रेम संबंध पर भी पुलिस छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी