पटना हाईकोर्ट में पहुंचा युवक और चीफ जस्टिस से बोला- मैं भी हूं जज

सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक विक्षिप्त युवक पटना हाइकोर्ट में घुस आया और अदालत में घुसकर जज से बोला- मैं भी जज हूं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 09:27 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 10:25 PM (IST)
पटना हाईकोर्ट में पहुंचा युवक और चीफ जस्टिस से बोला- मैं भी हूं जज
पटना हाईकोर्ट में पहुंचा युवक और चीफ जस्टिस से बोला- मैं भी हूं जज

पटना [जेएनएन]। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की अदालत में उस समय अजीब स्थिति उतप्न्न हो गई, जब एक विक्षिप्त सीधे वहां पहुंचकर बोला कि मैं भी जज हूं। खंडपीठ के न्यायाधीशों के समक्ष वह जोर-जोर से बोल रहा था कि 'आइ एम जस्टिस ओमप्रकाश...माइ सीरियल इज 108...।

घटना से चीफ जस्टिस हैरान थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे कोर्ट से  बाहर किया। हाईकोर्ट की सुरक्षा में लगे क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिन्हा ने उसेे अपने गिरफ्त में ले रजिस्ट्रार के हवाले कर दिया। बातचीत में वह विक्षिप्त लगा। 
जांच-पड़ताल में पता चला कि वह लखीसराय जिले के लौदिया गांव का ओमप्रकाश दास है। पिता का नाम स्व. धनुसी दास है। 
चूक पर दो पुलिस वालों पर गिरी गाज 
विक्षिप्त वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अदालत में आ गया था। बाद में उसे कोतवाली थाने के हवाले कर दिया गया। सुरक्षा की इस चूक पर सिपाही सुरेश राम एवं हवलदार अब्दुल मन्नान खां को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वे डयूटी पर थे। उन्होंने ध्यान नहीं दिया। 
chat bot
आपका साथी