एनएमसीएच में 93 नये वार्ड ब्वॉय बहाल, पुरानों का हंगामा

कोविड अस्पताल एनएमसीएच में 93 नये वार्ड ब्वॉय ने काम करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 06:08 PM (IST)
एनएमसीएच में 93 नये वार्ड ब्वॉय बहाल, पुरानों का हंगामा
एनएमसीएच में 93 नये वार्ड ब्वॉय बहाल, पुरानों का हंगामा

पटना सिटी। कोविड अस्पताल एनएमसीएच में 93 नये वार्ड ब्वॉय ने काम करना शुरू कर दिया है। प्रधान सचिव के निर्देशानुसार अस्पताल प्रशासन द्वारा वार्ड ब्वॉय सप्लाई करने वाली एजेंसी बदल दी गई है। पुरानी एजेंसी के तहत काम करने वाले वार्ड ब्यॉय की सेवा समाप्त होने पर उन्होंने सोमवार को अस्पताल परिसर में हंगामा किया। उनका कहना था कि कोरोना काल में पिछले पांच महीनों से वह सेवा कर रहे हैं, लेकिन अचानक उन्हें हटा दिया गया है। वह सेवा में बहाल रखने की मांग कर रहे थे। पुराने वार्ड ब्वॉय यह भी आरोप लगा रहे थे कि एजेंसी को एक वार्ड ब्वॉय के लिए अस्पताल से जितना भुगतान मिलता था उसका आधा ही वह कर्मी को भुगतान देती थी। बाद में अस्पताल प्रशासन ने वार्ड ब्वॉय को समझाकर हंगामा शांत कराया।

एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने पूरे मामले पर कहा कि पूर्व की एजेंसी ने फरवरी में ही हाथ खड़े कर दिए थे कि अब वह वार्ड ब्वॉय की सेवा जारी नहीं रख सकती है। यही कारण है कि स्वीकृत 93 वार्ड ब्वॉय की जगह कुछ ही काम कर रहे थे। इस कारण मरीजों की सेवा में लगातार अड़चनें और शिकायतें आ रही थीं। अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों को बहाल करने वाली एजेंसी द्वारा ही वार्ड ब्वॉय बहाल किए गए हैं। पुरानी एजेंसी ने अपनी सेवा समाप्त करने के साथ ही अपने मातहत काम करने वालों को हटा लिया है। इसमें अस्पताल प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

- - - - - - - -

chat bot
आपका साथी