हैदराबाद से मुक्त कराए गये 90 बाल मजदूर पहुंचे पटना, परिजनों में खुशी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से बिहार के 90 बच्चों के मुक्त कराकर पटना लाया गया है। फिलहाल वे कल्याण विभाग और बाल संरक्षण विभाग की देखरेख में हैं। उन्हें अब धीरे-धीरे उनके घर पहुंचाया जा रहा है।

By Prasoon Pandey Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 10:46 PM (IST)
हैदराबाद से मुक्त कराए गये 90 बाल मजदूर पहुंचे पटना, परिजनों में खुशी

पटना। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और उसके आस-पास के इलाकों से बिहार के 90 बाल मजदूरों को मुक्त कराकर पटना लाया गया है। बताया जाता है कि दलालों के जरिए हैदराबाद पहुंचे सभी बच्चे वहां की फैक्ट्रियों में बाल मजदूरी करते थे।

बिहार के अलग-अलग हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले सभी बच्चों को शुक्रवार की रात सिकंदराबाद -पटना एक्सप्रेस से रात साढ़े नौ बजे दानापुर लाया गया। सभी बच्चों की देखभाल का जिम्मा कल्याण विभाग और बाल संरक्षण विभाग को सौंपा गया है। फिलहाल इन्हें चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिए इनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है।

हैदराबाद की फैक्ट्रियों से 90 बच्चे मुक्त

गौरतलब है कि बिहार के सभी 90 बच्चे हैदराबाद और आसपास की फैक्ट्रियों में बाल मजदूरी का काम करते थे। इनके नन्हें हाथों से जोखिम भरे काम करवाए जाते थे और मेहनताना के तौर पर काफी कम रकम दी जाती थी। बच्चों की माने तो बहला-फुसलाकर दलाल उन्हें घर से दूर ले आए थे।

chat bot
आपका साथी