बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग, कल होगी मतगणना

रविवार को बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग हुई। मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब मतगणना 10 जुलाई को होगी।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 09:23 AM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 09:48 PM (IST)
बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग, कल होगी मतगणना
बिहार पंचायत उप चुनाव में 57 फीसद वोटिंग, कल होगी मतगणना

पटना [राज्य ब्यूरो]। राज्य के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को त्रिस्तरीय पंचायतों में 57 फीसद वोटिंग के साथ उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि 2473 पदों के लिए हुए उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। जिन पदों पर वोटिंग हुई उसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 614, ग्राम कचहरी पंच के 1720, पंचायत समिति सदस्य के 38, मुखिया के 45, और जिला परिषद सदस्य के 10 पद शामिल है।

आयोग का दावा है कि कहीं से किसी तरह की हिंसा, अप्रिय वारदात या अनियमितता की सूचना नहीं मिली। सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 259 पर पंच पद के लिए हुए चुनाव के दौरान ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान नहीं कराया गया। कुछ सीटों पर लोगों को स्थानीय समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। उपचुनाव के कारण मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई।

chat bot
आपका साथी