राजधानी में चार डॉक्टरो सहित 529 मरीज कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:36 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:36 AM (IST)
राजधानी में चार डॉक्टरो सहित  529 मरीज कोरोना पॉजिटिव
राजधानी में चार डॉक्टरो सहित 529 मरीज कोरोना पॉजिटिव

पटना । राजधानी में बुधवार को चार डॉक्टरों सहित 529 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चार डॉक्टरों का इलाज चल रहा है।

एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि 23 कोरोना संक्रमित भर्ती कराए गए हैं। इनमें मित्रमंडल कॉलोनी, जगदेव नगर, जगजीवन आश्रम, बिहटा, शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी, फुलवारीशरीफ, लोदीपुर, सचिवालय, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, मुंगेर, समस्तीपुर, पुपरी, हुसैनगंज के मरीज शामिल हैं।

पीएमसीएच में 44 पॉजिटिव : पीएमसीएच में 390 मरीजों की जांच हुई। इनमें 44 मरीज पॉजिटिव आए। प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि आरटीपीसीआर से 240 मरीजों की जांच हुई, जबकि 150 की जांच एंटीजन किट से हुई।

-----

आइजीआइएमएस में

तीन मरीज पॉजिटिव

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सभी जेनरल मेडिसीन विभाग के मरीज थे।

----

शहरी क्षेत्र से ज्यादा आ रहा केस

सिविल सर्जन डॉ. आरपी चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर से ज्यादा केस आ रहे हैं। अधिकतर केस पटना शहर में मिल रहे हैं। हर मोहल्ला में पॉजिटिव केस है। लोहानीपुर, दीदारगंज, गांधी नगर, नेहरू नगर, गुलजारबाग, हनुमान नगर, कंकड़बाग, बोरिग रोड, खगौल, खेमनीचक, कुर्जी, लोहियानगर, मीठापुर, मंदिरी, नागेश्वर कॉलोनी सहित सभी इलाके में कोरोना के मरीज मिले हैं।

---------

कोरोना ने छह और लोगों की ली जान

जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की बुधवार को मौत हो गई। इनमें एम्स में दो, एनएमसीएच में तीन और पीएमसीएच में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।

एनएमसीएच में भर्ती राजधानी के महावीर लेन निवासी 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। एम्स में भर्ती बेगुसराय एवं हाजीपुर के एक-एक मरीज की मौत हुई है। पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि बीते कई दिनों से भर्ती गया के 59 वर्षीय सत्येंद्र की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई।

chat bot
आपका साथी