गोलियों से गूंजी राजधानी, पुलिस-अपराधी भिड़ंत में 35 राउंड फायरिंग Patna News

बख्तियारपुर फोरलेन मोड़ के समीप केस उठाने को लेकर देर रात करीब पैंतीस राउंड फायरिंग की गई। घटना स्थल से पुलिस ने 31 गोली का खोखा और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 05:50 PM (IST)
गोलियों से गूंजी राजधानी, पुलिस-अपराधी भिड़ंत में 35 राउंड फायरिंग Patna News
गोलियों से गूंजी राजधानी, पुलिस-अपराधी भिड़ंत में 35 राउंड फायरिंग Patna News
पटना, जेएनएन। राजधानी बुधवार की देर रात गोलियों से गूंज गई। बख्तियारपुर फोरलेन मोड़ के समीप केस उठाने को लेकर देर रात करीब पैंतीस राउंड फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस से अपराधी भिड़ गए। इस दौरान पुलिस की जीप के बोनट में पर भी एक गोली लगी। घटना स्थल से पुलिस ने 31 गोली का खोखा और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीणों के अनुसार एक युवक के पैर में गोली लगी है, लेकिन पुलिस इस घटना से इन्कार किया है। बुधवार को अपराधियों ने केस उठाने को लेकर एक चाय दुकान में आग लगा दी थी। लोगों ने बताया कि बारह दिन पूर्व भी जमीनी विवाद में अपराधियों ने उक्त चाय दुकान को आग के हवाले कर दिया था। मामले में हवाई फायरिंग भी की गई थी। जिसमें एक खलासी के पैर में गोली लग गई थी। घटना में एक केस दर्ज कराया गया था। बुधवार को हुई घटना में अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी