राजधानी में 34 डाक्टर, 90 चिकित्साकर्मी समेत 2275 नए संक्रमित

राजधानी में गुरुवार को रिकार्ड 23.02 पाजिटिवटी रेट के साथ 2275 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 01:11 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 01:11 AM (IST)
राजधानी में 34 डाक्टर, 90 चिकित्साकर्मी समेत 2275 नए संक्रमित
राजधानी में 34 डाक्टर, 90 चिकित्साकर्मी समेत 2275 नए संक्रमित

पटना। राजधानी में गुरुवार को रिकार्ड 23.02 पाजिटिवटी रेट के साथ 2275 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 9 हजार 992 आशंकितों की जांच की गई थी। इनमें 34 डाक्टर व 90 चिकित्साकर्मी हैं। इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 745 हो गई है। इनमें से करीब 250 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। एम्स में 28 नए समेत 64 भर्ती, 13 डाक्टर : एम्स पटना के कोरोना नोडल पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को 1860 आशंकितों की जांच में 386 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से 134 पटना, 233 समस्तीपुर और 19 महावीर के हैं। इसमें एम्स के दो कंसलटेंट, 4 सीनियर व 8 जूनियर रेजीडेंट, एक इंटर्न, 37 नर्स, तकनीकी कर्मी, 5 क्लर्क, 6 अटेंडेंट और 4 हाउस कीपिग समेत 72 कर्मचारी हैं। 28 नए समेत कुल 64 मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हैं। एम्स के 13 समेत पटना के 26 संक्रमित हैं और तीन झारखंड के निवासी हैं। वहीं पटना के 13 समेत 20 को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से पटना के 13 लोग हैं। पीएमसीएच के 5 डाक्टर समेत पटना के 43 संक्रमित : पीएमसीएच के प्राचार्य डा. विद्यापति चौधरी ने बताया कि गुरुवार को 975 लोगों की जांच की गई। इनमें से 46 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें पांच पीएमसीएच के डाक्टर समेत पटना के 43 लोग हैं। तीन नए समेत कुल सात मरीज भर्ती हैं और दो को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें से चार पटना, एक बक्सर, एक शिवहर और एक सिवान के निवासी हैं। आइजीआइएमएस एक नए समेत 10 रोगी भर्ती : आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को एक फैकलटी, दो सीनियर रेजीडेंट, 2 जूनियर रेजीडेंट और पांच नर्स की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एक नए समेत कोरोना के 10 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं । वहीं तीन को डिस्चार्ज किया गया है। ब्लैक फंगस के साथ कोरोना संक्रमित अभी भी आइसीयू में है। एनएमसीएच में 19 मरीज भर्ती, 11 डिस्चार्ज : नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के आठ डाक्टर व 12 चिकित्साकर्मियों समेत 80 की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। प्राचार्य डा. हीरा लाल महतो ने बताया कि एनएमसीएच के माइक्रोबायोलोजी विभाग में 159 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। वहीं श्री गुरु गोविद सिंह सदर अस्पताल में 190 नमूनों की जांच में 35 संक्रमित मिले हैं। नोडल पदाधिकारी डा. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और अब 19 मरीज ही कोरोना वार्ड में भर्ती हैं। इनमें से दो को गुरुवार को भर्ती किया गया है।

chat bot
आपका साथी