काम के लिए दबाव बनाने लगे पार्षद

पटना। नगर निगम के वार्ड पार्षदों का लगभग आधा कार्यकाल मेयर व नगर आयुक्त के विवाद में उलझ कर रह गया।

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 09:35 PM (IST)
काम के लिए दबाव बनाने लगे पार्षद

पटना। नगर निगम के वार्ड पार्षदों का लगभग आधा कार्यकाल मेयर व नगर आयुक्त के विवाद में उलझ कर रह गया। अब उन्हें अपने क्षेत्र में विकास कार्यो की चिंता सताने लगी है। वार्ड 10 के पार्षद सुनील कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर जनहित में लंबित कार्यो के शीघ्र निष्पादन का अनुरोध किया है। पार्षद ने चेतावनी दी है कि बजट के पहले अगर उनके द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर काम शुरू नहीं हुआ तो वे और उनके जैसे दूसरे पार्षद नगर निगम का बजट पास नहीं होने देंगे। जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।

पार्षद ने अनुरोध किया है कि नगर निगम के पार्षदों द्वारा विकास योजनाओं का जो सुझाव भेजा गया है, उसका डीपीआर शीघ्र सरकार को भेजा जाए। बजट के पूर्व 12 लाख रुपये की विकास योजना की राशि सभी प्रमंडलों में भेजी जाए। सुनील कुमार ने मसौढ़ी नगर परिषद का हवाला देते हुए पटना नगर निगम के आगामी बजट में 50-50 लाख रुपये का पार्षद निधि कोष स्थापित करने, सभी पार्षदों व कार्यपालक पदाधिकारियों को बजट से पूर्व एक-एक लैपटॉप दिलाने को कहा है। क्योंकि इसकी खरीद के लिए दो बार टेंडर हो चुका है। इसी तरह सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर वार्ड में 10-10 अतिरिक्त सफाई मजदूरों की व्यवस्था करने का अनुरोध पार्षद ने नगर आयुक्त से किया है।

chat bot
आपका साथी