नि:शुल्क होगी कापियों की स्क्रूटनी

By Edited By: Publish:Sat, 31 May 2014 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 May 2014 08:48 PM (IST)
नि:शुल्क होगी कापियों की स्क्रूटनी

पटना : राज्य सरकार ने इंटर साइंस में फेल छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को निर्देश दिया कि छात्रहित में नियमों को शिथिल करते हुए कापियों (उत्तर पुस्तिका) की नि:शुल्क स्क्रूटनी की व्यवस्था करे। सरकार के इस आदेश से अपने मा‌र्क्स से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिल गई है। खास बात यह कि कापियों की स्क्रुटनी के इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रति पेपर 120 रुपये की दर से बिहार बोर्ड में शुल्क नहीं जमा करना होगा।

शिक्षा मंत्री पीके शाही ने परीक्षाफल में गड़बड़ी के आरोप के मद्देनजर सभी 38 जिलों के वैसे परीक्षार्थी जो थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं या फेल कर गए हैं, के कापियों की रैंडम जांच कराने का आदेश भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया है। रैंडम जांच से यह सच सामने आएगा कि कापियों की जांच में गड़बड़ी हुई है या नहीं। वैसे छात्र-छात्रा जो किसी प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, के समस्याओं के निराकरण के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग (इंटर काउंसिल भवन) में अलग से काउंटर खोलने के निर्देश भी दिया गया है। ऐसे छात्र-छात्रा संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साक्ष्य की छायाप्रति अपने आवेदन के साथ संलग्न करेंगे। उसके बाद अपना आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग के संबंधित विशेष काउंटर पर जमा करेंगे। ऐसे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद भी यदि छात्र या छात्रा संतुष्ट नहीं होते हैं तो उन्हें उनके उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक छात्र-छात्राओं को उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत उपलब्ध करायी जाएगी। इससे पहले शिक्षा मंत्री पीके शाही से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की और छात्र-छात्राओं के हित में सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की। मौके पर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता आरएस सिंह, जो प्राथमिक शिक्षा निदेशक भी हैं, मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी