गिरिराज सिंह को तलाश रही पुलिस

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 05:28 PM (IST)
गिरिराज सिंह को तलाश रही पुलिस

झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार के सीईओ से सहयोग मांग

राज्य ब्यूरो, पटना : विवादास्पद बयान देने के आरोप में भाजपा नेता व बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी निश्चित लग रही है। पुलिस सिंह की तलाश में जुट गई है। इस मामले में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखकर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सहयोग मांगा है। मामले में गृह विभाग से समन्वयन कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इस संबंध में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने कहा कि सिंह पर चुनाव के दौरान आपत्तिजनक बयान देने और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी मामले में पटना पुलिस भी गिरिराज पर एयरपोर्ट थाने में बीती रात मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

झारखंड के देवघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव प्रचार के दौरान सिंह ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का विरोध करने वालों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया, जिसे आयोग ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी। मामले पर बात करने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह आयोग के आदेश का पूरा सम्मान करेंगे ।

chat bot
आपका साथी