दबंगों ने जदयू के पोलिंग एजेंट के घर बोला हमला

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 11:15 AM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 11:15 AM (IST)
दबंगों ने जदयू के पोलिंग एजेंट के घर बोला हमला

पालीगंज (पटना): मतदान के दिन जदयू के पोलिंग एजेंट को बोगस मतदान का विरोध करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने पालीगंज के मधवां गांव स्थित एक बूथ पर पोलिंग एजेंट को मतदान के बाद खदेड़कर मारपीट की और पोलिंग एजेंट के घर पर हमला बोल दिया। इससे पोलिंग एजेंट अनिल कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पोलिंग एजेंट अनिल कुमार सिंह ने थाने में गांव के ही पार्टी विशेष के दो समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान वे जदयू प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट थे। पार्टी विशेष के समर्थकों पिंटू यादव व मिथिलेश यादव बोगस मतदान कराने की बात कहने लगे। जब उसने इसका विरोध किया, तो देख लेने की धमकी दी और चले गए। मतदान समाप्त हो जाने के बाद उन दोनों ने रास्ते में पकड़कर मारपीट की। वह भाग कर घर आ गए। अगले दिन फिर दोनों ने अपने समर्थकों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो सभी भाग गए। इस संबंध में पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पोलिंग एजेंट ने लिखित आवेदन दिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पालीगंज के थानेदार सुबोध कुमार को निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी