मातहत हुए पस्त, 6 किलोमीटर तक दौड़े पुलिस कप्तान

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 11:44 AM (IST)
मातहत हुए पस्त, 6 किलोमीटर तक दौड़े पुलिस कप्तान

पटना : 'पटना पुलिस के कदम मजबूत हैं। किसी भी हालत में लड़खड़ाएंगे नहीं।' लोगों के बीच इसी विश्वास को पैदा करने के लिए पुलिस कप्तान मनु महाराज की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया। मतदान से दो दिन पूर्व मंगलवार को डाकबंगला से शेखपुरा तक लगभग छह किलोमीटर की दूरी सीनियर एसपी ने अ‌र्द्धसैनिक बल, क्विक मोबाइल व अस्वरोही दस्ता के साथ पैदल तय की। उनके साथ शहर कप्तान जयंत कांत भी थे। कई पुलिस पदाधिकारी रास्ते में पस्त हो गए। थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद कइयों ने गाड़ी थाम ली, पर एसएसपी चलते रहे।

शेखपुरा मोड़ पर पहुंचने के बाद एसएसपी ने मातहतों को कई निर्देश दिए। इसके बाद सभी अधिकारी अपने काम पर लौट गए। वहीं क्विक मोबाइल व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान दानापुर और फुलवारीशरीफ की ओर रवाना हो गए। जवानों ने असामाजिक तत्वों के अड्डों पर छापेमारी की। प्रमुख सड़कों से लेकर संकीर्ण गलियों से पुलिस का काफिला गुजरा। कई जगहों पर छुट्भैय्ये अपराधियों ने भारी संख्या में पुलिस को आता देख पतली गली थाम ली। एसएसपी ने कहा कि चुनाव तक हर रोज फ्लैग मार्च किया जाएगा। मतदाता निर्भीक होकर घर से मतदान करने जाएं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

chat bot
आपका साथी