युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नोटबंदी के खिलाफ लोकसभा युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को नगर के प्रजातंत्र चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 10:02 PM (IST)
युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

नवादा : नोटबंदी के खिलाफ लोकसभा युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को नगर के प्रजातंत्र चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की। इस दौरान नोटबंदी के चलते लोगों को हो रही परेशानी को लेकर लोगों का हस्ताक्षर कराया। प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव प्रभाकर झा ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी के बाद 50 दिनों का समय मांगा था। लेकिन अब तक आम जनता को अपने रुपये निकालने के लिए पूरी छूट नहीं दी गई। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया था। उल्टे नोटबंदी कर लाखों युवाओं, मजदूरों का रोजगार छीन लिया। आम जनता के हित में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम से पांच सवालों का जवाब मांगा था। लेकिन जवाब नहीं दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खां ने कहा कि नोटबंदी के बाद पीएम ने ऋण देने की बात कही, लेकिन यह आम जनता को कम अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों के लिए ज्यादा हितकर है। लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत ने कहा कि केंद्र सरकार जुमलों की सरकार है। प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि विधानसभा और पंचायतों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। मौके पर कुमार पुरुषोत्तम, सच्चिदानंद ¨सह, रामजी, मुकेश कुमार, प्रशांत राजपूत, रामाकांत ¨सह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी