विजयी चंदन कुमार को 52.59 तो विभा देवी को 36.88 प्रतिशत मिले वोट

नवादा लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार को सर्वाधिक 52.59 प्रतिशत वोट मिले। तो वहीं आरजेडी की प्रत्याशी रहीं विभा देवी को 36.88 प्रतिशत वोट ही मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 06:27 AM (IST)
विजयी चंदन कुमार को 52.59 तो विभा देवी को 36.88 प्रतिशत मिले वोट
विजयी चंदन कुमार को 52.59 तो विभा देवी को 36.88 प्रतिशत मिले वोट

नवादा लोकसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार को सर्वाधिक 52.59 प्रतिशत वोट मिले। तो वहीं आरजेडी की प्रत्याशी रहीं विभा देवी को 36.88 प्रतिशत वोट ही मिले। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक चंदन सिंह को 4 लाख 95 हजार 684 मत प्राप्त हुए। जिसमें पोस्टल बैलेट के 3 हजार 728 मत भी शामिल हैं। विभा देवी को 3 लाख 47 हजार 612 वोट मत प्राप्त हुए। इसमें पोस्टल बैलेट से मिले 2 हजार 878 मत शामिल हैं। इन दोनों ही प्रत्याशियों के बीच वोट प्रतिशत का अंतर 15.71 फीसद का रहा। इस तरह से चंदन कुमार व विभा देवी के बीच जीत-हार का फासला 1 लाख 48 हजार 72 मतों का रहा।

इस बार के लोकसभा चुनाव में 7 हजार 107 वोट पोस्टल बैलेट के वैध मत के रूप में शामिल किए गए। इस प्रकार नवादा में वैध वोटों की संख्या 9 लाख 42 हजार 462 रहा। ईवीएम से 9 लाख 35 हजार 355 मत प्राप्त हुए। जबकि 7 हजार 107 मत पोस्टल बैलेट के रूप में पड़े। लोकसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशी के जीत की घोषणा पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने के बाद हुई। जिला निर्वाची पदाधिकारी कौशल कुमार ने जीत की घोषणा करते हुए विजयी उम्मीदवार चंदन कुमार को प्रमाण पत्र सौंपा। 3.73 वोट प्रतिशत के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा

-इस बार के चुनाव का रोचक पहलु नोटा (नन ऑफ द एबभ) को लेकर रहा। कुल वोट प्रतिशत में नोटा की बात की जाए तो 3.73 प्रतिशत वोट नोटा को पड़े। इस तरह से चंदन कुमार और विभा देवी के बाद सर्वाधिक वोट लेकर नोटा तीसरे नंबर पर रहा। लोकसभा चुनाव में नोटा का कुल वोट 35 हजार 147 रहा। हर राउंड की मतगणना में नोटा का कुछ ना कुछ वोट निकला। गौरतलब है कि नोटा का प्रयोग मतदाता उस स्थिति में करते हैं जब चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशी में वह किसी को भी अपने मुताबिक नहीं पाता। ऐसे में वह मतदाता ईवीएम में लगे नोटा का नीला बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। पोस्टल बैलेट में भी 103 वोट नोटा में डाले गए थे।

--------------

पैकेजिग

उपचुनाव में विजयी कौशल यादव को मिले सर्वाधिक 32.67 प्रतिशत वोट

-नवादा विधानसभा उपचुनाव में विजयी पताका लहरा चुके जदयू प्रत्याशी कौशल यादव को सर्वाधिक 32.67 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार को 25.92 फीसदी वोट हासिल हुए। तीसरे नम्बर पर रहे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर के धीरेंद्र कुमार सिन्हा को 22.04 फीसदी वोट प्राप्त हुए। कौशल यादव को ईवीएम से 53 हजार 686 वोट मिले। इन्हें पोस्टल बैलेट से 194 वोट मिला। इस तरह से इन्हें कुल मत 53 हजार 880 प्राप्त हुए। जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी श्रवण कुमार को कुल वोट 42 हजार 754 प्राप्त हुए। कौशल यादव ने श्रवण कुमार को 11 हजार 126 वोट से पराजित किया। नवादा विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के वोट के रूप में 410 मत सही पाए गए। इनमें सबसे अधिक 194 कौशल यादव के पक्ष के निकले। तो धीरेंद्र कुमार सिन्हा को 87 और श्रवण कुमार को 63 पोस्टल वोट हासिल हुए। चुनाव प्रचार के दौरान मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रही निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी को 16 हजार 712 वोट मिले। इनका वोट प्रतिशत महज 10.13 रहा। इन्हें 48 पोस्टल वोट प्राप्त हुए।

chat bot
आपका साथी