तिहरे हत्याकांड में दो नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा

नवादा। तिहरे हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के पति रिटायर दारोगा शिवनारायण ने प्राथमिकी कराई है। जिसमें रजौली पुरानी बस स्टैंड कुरला मोहल्ला के पप्पू कुमार और चंदन कुमार को नामजद व 4-5 अज्ञात को आरोपित किया है। अवैध संबंध में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:41 PM (IST)
तिहरे हत्याकांड में दो नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा
तिहरे हत्याकांड में दो नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा

नवादा। तिहरे हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के पति रिटायर दारोगा शिवनारायण ने प्राथमिकी कराई है। जिसमें रजौली पुरानी बस स्टैंड कुरला मोहल्ला के पप्पू कुमार और चंदन कुमार को नामजद व 4-5 अज्ञात को आरोपित किया है। अवैध संबंध में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-------------

फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची

- कांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पटना की फोरेंसिक टीम रजौली पहुंची। मंगलवार की सुबह से फोरसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई। दूसरी ओर श्वान दस्ता को भी बुलाया गया था। श्वान दस्ता भी अपने स्तर से घटनास्थल से लेकर खेत-खलिहान तक को खंगाला। उम्मीद जताई जा रही है कि इस जांच से पुलिस को घटना की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है।

सूत्र बताते है कि फॉरेंसिक टीम ने उस कमरे को पूरी तरह से खंगाल डाला जहां महिला और उसके दोनों बच्चे की गला घोट कर हत्या की गई थी। उस रूम से कई चीजों पर अंगुलियों के निशान मिले हैं। जिसे टीम संग्रह कर अपने साथ ले गई है, ताकि यह पता चल सके कि इस घटना में कितने लोग शामिल थे। फॉरेंसिक टीम के दो सदस्यीय टीम में शामिल ब्रिज बिहारी सिंह ने बताया कि फिगरप्रिट मिले हैं। यहां सभी चीजों को बारीकी से देखा गया है। बहुत सारे साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। लैब में जांच के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

दूसरी ओर खोजी कुत्ता को भी हत्या वाले कमरे में ले जाया गया। वहां से निकला कुत्ता गांव के सड़क तक अधिकारियों को ले गया। उसके बाद कोई अता पता नहीं चला। इससे जांच दल इस निष्कर्ष पर पहुंच रहा है कि हत्यारों द्वारा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है। यह भी स्पष्ट है कि इस हत्याकांड में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे।

--------------------

क्या है मामला

- सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के प्राणचक विनोबा नगर टोला स्थित रिटायर दारोगा के घर से उनकी पत्नी लाछो देवी, पुत्र राजीव कुमार और राजकुमार का शव बरामद किया गया था। तीनों का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। तीनों के गले में साड़ी से फंदा लगाकर हत्या की गई थी।

--------------------

अबूझ पहेली बनी हत्याकांड

- तिहरे हत्याकांड अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है। पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से पुलिस बैकफुट पर है। बता दें कि कुछ लोग इसे लूट के दौरान हत्या तो कुछ संपत्ति विवाद वजह मान रहे हैं। अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसमें नया एंगल जुड़ गया है और अवैध संबंध हत्या का एक वजह जुड़ गया है। ऐसे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है।

chat bot
आपका साथी