दीये जलाकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

????? ????? ???? ????? ??? ??????? ???

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:09 AM (IST)
दीये जलाकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दीये जलाकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलवामा घटना के एक वर्ष होने पर शहर में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। हैप्पी इंडिया की तरफ से नगर के प्रजातंत्र चौक पर शहीदों की याद में 101 दीये जलाए गए। दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हैप्पी इंडिया के तन्ने पठान ने कहा कि एक वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में वीर जवान शहीद हो गए थे। उन जवानों को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों के बदौलत ही हम और हमारा देश सुरक्षित है। उनके योगदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं। मौके पर विक्रम कुमार, कन्हैया सिंह, कैलाश विश्वकर्मा, ईश्वर लाल, चंदन भगत, मनीष भगत, सविता आर्या, प्रणव भदानी, संजय जैन, ध्रुव भगत, बंटी रजक, माही कुमारी, अनिल कुमार यादव, सुशीला देवी, मेधा कुमारी आदि उपस्थित रहे। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा प्रजातंत्र चौक पर भारत माता पूजन का आयोजन किया गया। अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सुजय कुमार ने कहा कि एक तरफ कई लोग पाश्चात्य सभ्यता के प्रतीक वेलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त हैं, वहीं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जिला संयोजक शिवनारायण ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत को देश कभी भूल नहीं सकता। कायराना हमला करने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले वीर जवानों की बदौलत ही पूरा देश सुरक्षित है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित बिहारी, जयप्रकाश मुन्ना, प्रियंका रानी ने अपने विचार रखे। मौके पर अतीश बन्ना, वीणा, दीप्ती सुमन, अंजली कुमारी, आकाश, अनुज, गोपी, चंदन, दीपक, साहिल, संजीव, नीतीश, मनीष दांगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी