ट्रेनें नहीं चली, फिर भी नवादा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रहे अधिकारी और कर्मी

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को जनता क‌र्फ्यू लगाने के बीच ट्रेनों का परिचालन रद करने का असर नवादा से होकर गुजरी किउल-गया रेलखंड पर दिखा। नवादा रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। एक भी यात्री स्टेशन पर नहीं दिखे। लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात दिखे। रेल थानाध्यक्ष भरत उरांव एवं आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर में गश्त लगाते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 06:14 AM (IST)
ट्रेनें नहीं चली, फिर भी नवादा रेलवे स्टेशन  पर ड्यूटी पर तैनात रहे अधिकारी और कर्मी
ट्रेनें नहीं चली, फिर भी नवादा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रहे अधिकारी और कर्मी

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को जनता क‌र्फ्यू लगाने के बीच ट्रेनों का परिचालन रद करने का असर नवादा से होकर गुजरी किउल-गया रेलखंड पर दिखा। नवादा रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। एक भी यात्री स्टेशन पर नहीं दिखे। लेकिन विभागीय अधिकारी व कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात दिखे। रेल थानाध्यक्ष भरत उरांव एवं आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर में गश्त लगाते नजर आए।

रविवार की दोपहर करीब 3 बज रहे थे। दैनिक जागरण की टीम नवादा रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक भी यात्री नहीं दिखे। चारों ओर सन्नाटा पसरा था। प्लेटफॉर्म पर रेल पुलिस व आरपीएफ के जवान इधर-उधर घूम रहे थे। वहीं स्टेशन स्थित पैनल रूम में स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी व दो कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। जब उनकी नजर जागरण टीम पर पड़ी तो स्टेशन प्रबंधक ने पूछा आज जनता क‌र्फ्यू लगा है, आपलोग इधर घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस व पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन रद है। लेकिन मालगाड़ी का परिचालन होना है। जिसे लेकर अधिकारी व कर्मियों को ड्यूटी पर रहना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से देर शाम तक एक भी मालगाड़ी का परिचालन नहीं हुआ है। सुबह करीब 9 बजे मानपुर जंक्शन से शेखपुरा स्टेशन के लिए एक इंजन का परिचालन हुआ है। इसके बाद से पैनल रूम में यूं ही बैठे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर समाज के हरएक वर्ग को जागरूक होना अतिआवश्यक है।

-------------------------

31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन रद

- नवादा स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इससे बचाव को लेकर पूरे देश में ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च तक रद कर दिया गया है। केजी रेलखंड पर परिचालित सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च तक रद रहेगी। विभागीय अधिकारियों का आदेश जारी होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

-------------------------

कहते हैं अधिकारी

- कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आमजनों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। सरकार की ओर से आमजनों की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बचाव को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। जिसका देश की जनता को अनुपालन करना चाहिए। साथ ही आमजनों को इस महामारी से निपटने में सरकार को सहयोग करना चाहिए। ऐसे केजी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन सरकार की ओर आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाया गया है। कुछ दिनों तक यात्रियों को सफर में परेशानी होगी। लेकिन उनका जीवन सुरक्षित होगा। इसलिए सरकार के इस अभियान को सभी लेाग एकजुट होकर सफल बनाएं।

आइडी चौधरी, स्टेशन प्रबंधक नवादा।

chat bot
आपका साथी