विधान पार्षद चुनाव में शिक्षकों ने दिखाया उत्साह

- आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक गिरफ्तार सात वाहन जप्त संसू पकरीबरावां प्रखंड कार्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:43 PM (IST)
विधान पार्षद चुनाव में शिक्षकों ने दिखाया उत्साह
विधान पार्षद चुनाव में शिक्षकों ने दिखाया उत्साह

- आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक गिरफ्तार सात वाहन जप्त

संसू, पकरीबरावां : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधान पार्षद का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षक मतदाताओं ने रुचि दिखाते हुए 81 फीसद वोट डाले। जबकि स्नातक का मतदान 55 प्रतिशत रहा। बूथ संख्या 72 पर 164 शिक्षकों में से 133 ने वोट डाले। बूथ संख्या 112 क पर 680 स्नातक मतदाताओं में से 381 व बूथ संख्या 112 पर 762 स्नातक मतदाताओं में से 450 ने वोट डाले।

---------------

केयर टेकर गिरफ्तार, कई वाहन जब्त

- मुख्य बाजार के डाक बंगला परिसर में स्नातक निर्वाचन के निर्दलीय प्रत्याशी ऋतुराज के समर्थकों द्वारा किए गए आचार संहिता उल्लंघन मामले में केयरटेकर हलीम खान को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि डाक बंगला परिसर में ऋतुराज के समर्थकों के द्वारा भोज व मीटिग का आयोजन किया जा रहा था। परिसर में मौजूद सात वाहनों को भी जब्त किया गया।

chat bot
आपका साथी