चाय, नाश्ता और फास्टफूड दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति

रजौली मुख्यालय के अंतर्गत चायनाश्ता और फास्टफूड दुकानदारों के सामने भुखमरी की नौबत आ ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 09:02 PM (IST)
चाय, नाश्ता और फास्टफूड  दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति
चाय, नाश्ता और फास्टफूड दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति

रजौली मुख्यालय के अंतर्गत चाय,नाश्ता और फास्टफूड दुकानदारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। लॉकडाउन के कारण इनकी दुकानें बंद हो गई है। ऐसे में परिवार के भरण पोषण करने में इन्हें काफी कठिनाईयां उठानी पड़ रही है। बड़े दुकानदार लॉकडाउन में किसी तरह से लुक छिप कर अपनी दुकानदारी तो चला ले रहें हैं। लेकिन छोटे दुकानदार जो रोजाना कमाते खाते हैं मुश्किल परिस्थिति है। चाऊमीन बेच कर अपने परिवार का खर्चा चलाने वाला मुकेश कुमार, शंकर ,रौशन ने बताया कि ठेला,व दुकान बंद होने के कारण भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है। जिससे की कुछ मदद मिल सके। वहीं,सैलून दुकान में काम करने वाला रामू शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सैलून बंद रहने से रोटी पर आफत हो गई है। होटल संचालक विजय सिंह, राजो यादव ,हरी गोप, दिलीप कुमार ने बताया कि होटल बंद होने से परिवार का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो गया है। काफी कठिन परिस्थिति से हम लोग गुजर रहे हैं। लॉकडाउन कब टूटेगा जिससे हमलोगों को राहत मिल सकेगा। यहीं हाल आस-पास के छोटे-छोटे ठेला दुकान चलाने वाले वालों का है। वहीं छोटे छोटे रिक्शा चालकों का कहना है कि काम धंधा पूरी तरह से चौपट है। मजदूरों को काम भी नही मिल रहा है। रजौली बाईपास जाने वाले बस स्टैंड के पास स्थित अंडा ,चाय,नाश्ता तथा पान की दुकानें बंद पड़े हैं।

chat bot
आपका साथी