मतदान को छह दिन शेष, अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन

नवादा लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान को अब महज छह दिन शेष रह गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:29 AM (IST)
मतदान को छह दिन शेष, अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन
मतदान को छह दिन शेष, अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन

नवादा लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान को अब महज छह दिन शेष रह गए हैं। 11 अप्रैल को सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा। ऐसे में मतदान दिवस से जुड़ी सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुट गए हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाची पदाधिकारी कौशल कुमार ने कलेक्ट्रेट में बुधवार की देर शाम तमाम कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव तैयारियों की समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सामग्री कोषांग के पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन से अब तक की तैयारी को लेकर जानकारी ली। वाहन कोषांग के पदाधिकारी से वाहनों की जब्ती, वाहनों की संख्या आदि को लेकर जानकारी ली गई। वाहनों की जब्ती समय से पहले करने को कहा गया। साथ ही चुनाव को लेकर तैयार सभी वाहनों को हरिश्चंद्र स्टेडियम में सुरक्षित स्थान पर पार्किंग करने को कहा गया। आरओ ने कहा कि सभी कोषांग के अधिकारी अपने स्तर से यह देख लें कि सभी जरूरी काम समय से हो रहे हैं या नहीं। किसी तरह की भी लापरवाही रहने पर कोषांग के पदाधिकारी जवाबदेह समझे जाएंगे। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल अफसर से कहा कि आपस में तालमेल बैठाकर काम को अंजाम तक पहुंचाना सुनिश्चत करें।

-------------------

मतदान कर्मियों को समय से कर दें भुगतान

- कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी राजव‌र्द्धन को कहा गया कि मतदान में लगे मतदान कर्मियों का भुगतान करना सुनिश्चित करें। स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी, साइकिल रैली, मेंहदी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रचार-प्रसार निरंतर जारी रखने को कहा गया। करें। शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रामीण स्तर पर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी पूर्जे पर आशा/एएनएम के द्वारा, मुहर का प्रयोग, गैस वितरकों द्वारा रसोई सिलेंडर पर स्टीकर एवं मुहर का प्रयोग, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका/सहायिका के माध्यम से कार्ड का वितरण, जीविका समूहों द्वारा, पोस्ट ऑफिस में मुहर का प्रयोग, महादलित टोलों में पोस्टकार्ड का वितरण, पीडब्लूडी मतदाता को पोस्टकार्ड वितरण आदि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर इन दिनों वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीसीएलआर रजौली विमल कुमार, डीसीएलआर नवादा बिरेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी अशोक तिवारी, डीपीओ रश्मि रंजन, सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी