जीविका दीदी ने बैंक में जड़ा ताला

नवादा।प्रखंड के ग्राम पंचायत ओहारी के जीविका संगठन से जुड़ी महिलाओं ने सोमवार को पंजाब ने

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:49 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 02:49 AM (IST)
जीविका दीदी ने बैंक में जड़ा ताला

नवादा।प्रखंड के ग्राम पंचायत ओहारी के जीविका संगठन से जुड़ी महिलाओं ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक नजरडीह के समक्ष हंगामा किया और बैंक में ताला जड़ दिया। जीविका की दीदियों की शिकायत थी कि बैंक मैनेजर खाते में पैसे की निकासी में आना-कानी करते हैं और उन्हें इसके लिए बार-बार बैंक चक्कर लगाना पड़ता है। इससे के काम का प्रभावित होता है। इधर बैंके के रवैये से नाराज कृष्णा, दिवानी, रौशन, कल्याणी, सावित्री आदि जीविका समूह की दर्जनों महिलाएं सुबह ग्यारह बजे के करीब बैंक के पास पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन बैंक कार्य प्रभावित रहा। जीविका की सीएम ओहारी की सीमा देवी, शीला देवी, राधिका देवी, पचम्बा के नवीता देवी, देवनपुरा की हेमलता देवी, पचोहिया के सोनी रानी आदि ने बताया कि जब भी बैंक राशि निकासी के लिए जाते हैं मैनेजर साहब आना-कानी करते हैं और दूसरे दिन आने की बात कह हमलोंगों को टरका देते हैं। जिसके कारण संगठन के संचालन में भी परेशानी आ रही है और बैंक के रवैया को देखकर नये लोग इससे जुड़ना नहीं चाहते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई

संवाद सूत्र,नवादा: रालोसपा के पूर्व चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार नें केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को दुबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया। तथा इसके लिए अध्यक्ष को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी