विजयपुर में सात निश्चय योजना का काम पूरा

प्रखंड के राजन पंचायत की विजयपुर गांव वार्ड 03 में सात निश्चय योजना का कार्य पूरा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 06:10 PM (IST)
विजयपुर में सात निश्चय योजना का काम पूरा
विजयपुर में सात निश्चय योजना का काम पूरा

नवादा। प्रखंड के राजन पंचायत की विजयपुर गांव वार्ड 03 में सात निश्चय योजना का कार्य पूरा कर लिया गया है। मुखिया धारो ¨सह उर कुणाल, वार्ड सदस्य राजो राम व सचिव गणेश राजवंशी ने बताया कि सात निश्चय योजना मद से हर घर नल का जल योजना का काम पूरा कर लिया गया है। जलमीनार, बो¨रग व पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। घर-घर नल लगा दिया गया है। करीब 145 नल पॉइंट बनाया गया है। जलापूर्ति कार्य का उद्घाटन मात्र शेष रह गया है। सात निश्चय योजना से नली गली, पीसीसी का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। हर घर नल का जल पर करीब 12 लाख 44 हजार 300 रुपये खर्च हुआ है। नल से पानी मिलते ही महादलित टोला विजयपुर के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। आजादी के बाद पहली बार इस टोला को सुविधा जनक नल का जल मिला है। बताते चले कि गर्मी के मौसम में इस टोला का सभी चापाकल सूख जाता था। टंकी निर्माण व पानी मिलते ही पानी की समस्या से गांव वासियों को मुक्ति मिल गई है। बीडीओ ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजकर उद्घाटन कराने को लेकर निर्देश मांगा है।

chat bot
आपका साथी