स्कूली बच्चों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आक्रोश मार्च निकाला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:51 AM (IST)
स्कूली बच्चों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आक्रोश मार्च निकाला
स्कूली बच्चों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आक्रोश मार्च निकाला

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। बुधवार को नरहट प्रखंड के फैसल एकेडमी एवं एमएन पब्लिक स्कूल शेखपुरा के सैकड़ों बच्चों ने आक्रोश मार्च निकाला और वीर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया। शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। आक्रोश मार्च शेखपुरा बाजार एवं बेरौटा आदि जगहों में घूम कर भारत माता की जय, वीर शहीद जवान अमर रहें के नारे लगाए। छोटे छोटे बच्चे हाथ में तिरंगा लिए आक्रोश मार्च में शामिल थे। संस्था के संचालक रजी अहमद फैसला एकेडमी के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ गुड्डू एवं एम एन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरुण प्रताप यादव ने घटना को लेकर गहरा दुख जताया। इस मार्च में सैकड़ों बच्चे शामिल थे। सभी ने आतंकवादियों के सफाए के लिए सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी