सकरी नदी से बालू उठाव के लिए लगी 36.8 करोड़ की सबसे ऊंची बोली

बालू घाट का टेंडर बालू घाट का टेंडर बालू घाट का टेंडर बालू घाट का टेंडर बालू घाट का टेंडर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:42 PM (IST)
सकरी नदी से बालू उठाव के लिए लगी 36.8 करोड़ की सबसे ऊंची बोली
सकरी नदी से बालू उठाव के लिए लगी 36.8 करोड़ की सबसे ऊंची बोली

जागरण संवाददाता, नवादा : जिले में सभी सात नदियों के बालू घाटों की बंदोबस्ती हो गई है। गुरुवार की देर रात 11 बजकर नौ मिनट पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी हो सकी है। सबसे ऊंची बोली लगाने वालों के नाम से नदी घाटों की बंदोबस्ती हुई है। जिले की सकरी नदी की सबसे ऊंची बोली यानि उच्चतम डाक बोली 36 करोड़ 8 लाख 93 हजार 460 रुपये की लगी है। इसके साथ ही पंचाने, ढाढ़र, खुरी, धनार्जय, नाटी और तिलैया नदी की भी उच्चतम बोली लगाकर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। इस बंदोबस्ती को लेकर कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों के द्वारा ई-ऑक्सन की मॉनीटरिग की गई। देर रात तक जिला खनन पदाधिकारी व एनआईसी के आईटी मैनेजर इस बंदोबस्ती की प्रक्रिया को मॉनिटर करते रहे। गुरुवार की सुबह में साढ़े 10 बजे से शुरू हुई ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया दोपहर 1.30 तक तय थी, लेकिन इस बीच तक निविदा की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर 5-5 मिनट का समय और विस्तार दिया जा रहा था। इसी बीच रह-रहकर लिक और सर्वर की समस्या भी बाधक बन रही थी। सर्वर भी डाउन हो जा रहा था। इस तरह की तकनीकी समस्या से भी कर्मियों को परेशानी हुई।

विभागीय स्तर से निविदाधारकों का नाम प्रकाशित नहीं

जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि जिले की नदियों के बालू घाटों को लेकर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभाग की ओर से अभी निविदाधारकों का नाम घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि एवार्ड नहीं जारी होने के कारण अभी नाम नहीं बताए जा सकते हैं। संभावना है कि शनिवार तक सभी निविदाधारकों के नाम घोषित कर दिए जाएं।

बालू उठाव होने में लग सकते हैं तीन महीने

जिले में नदी घाटों की जो नई बंदोबस्ती फिलहाल हुई है, उस प्रक्रिया के तहत बालू का उठाव होने में करीब तीन महीने का समय लग सकता है। इस बारे में जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि बंदोबस्ती होने के बाद अब निविदाधारकों को माइनिग प्लान बनाकर विभाग को देना है। इसके बाद वे वन एवं पर्यावरण विभाग से एनओसी हासिल करेंगे। पैसा जमा करने के बाद वर्क आर्डर दिया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम तीन माह का समय लगेगा।

31 दिसंबर को खत्म हो रही लीज अवधि, विस्तार की संभावना

नवादा जिले में नदी बालू घाटों का जो स्वामित्व फिलहाल मिला हुआ है, उसकी अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि विभागीय स्तर से तत्काल पुराने निविदाधारक को ही बालू उठाव के लिए कुछ महीने विस्तार दिया जाएगा। हालांकि, यह सब निर्णय विभागीय स्तर से होना है।

पैकेजिग

ऑनलाइन बोली से खनन विभाग मालामाल

जिले में इस बार जो ऑनलाइन बोली लगाई गई है उससे खनन विभाग मालामाल दिख रहा है। अधिकांश नदियों की बोली में प्राक्कलित राशि विभाग की ओर से तय की गई थी उससे दो गुना-दस गुना ऊंची दाम पर बंदोबस्ती हुई है। अलग-अलग जगहों पर रहकर बोली लगा रहे आवेदकों ने ऊंची बोली लगाने में जरा सा भी हिचक नहीं दिखाई। निर्धारित समय 1.30 बजे दोपहर के बाद समय बढ़ता गया। और रात के 11 बजे तक ऊंची-ऊंची बोली लगती रही। इधर, इस बार की ऊंची बोली के बाद जो जानकारों की राय है, उसके अनुसार बालू की कीमत और बढ़ेगी। आम जनों को पहले की तुलना में एक ट्रैक्टर बालू के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

ग्राफिक्स

नदी------- सरकार द्वारा यत राशि---------------- उच्चतम डाक बोली

पंचाने----- 76 लाख 24 हजार 220 ------------ 12 करोड़ 78 लाख 24 हजार 220

ढाढ़र-------1 करोड़ 90 लाख 60 हजार 540 ---12 करोड़ 10 लाख 60 हजार540

सकरी-----12 करोड़ 38 लाख 93 हजार 460 -----36 करोड़ 8 लाख 93 हजार 460

तिलैया-----1 करोड़ 33 लाख 42 हजार 380 ------1 करोड़ 43 लाख 42 हजार 380

खुरी--------76 लाख 24 हजार 220 ----------------- 82 लाख 24 हजार 220

धनार्जय-----1 करोड़ 14 लाख 36 हजार 320 ------ 1 करोड़ 39 लाख 36 हजार 320

नाटी--------76 लाख 24 हजार 220 ----------------- 80 लाख 24 हजार 220

chat bot
आपका साथी