मिशन इंद्रधनुष की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम

नवादा। सदर अस्पताल सभागार में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Nov 2017 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Nov 2017 09:24 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम
मिशन इंद्रधनुष की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम

नवादा। सदर अस्पताल सभागार में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। डीएम कौशल कुमार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए मीडिया की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि मीडिया की पहुंच हर जगह है और मीडिया की बातों का समाज पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। मंगलवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरु हो रहा है। इसके तहत 0 से दो वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 685 गर्भवती माताओं एवं 2193 छूटे हुए बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान टीका दिया जाएगा। इसके लिए 258 स्थल का चयन किया गया है। 210 एएनएम और 58 सुपरवाइजर को जवाबदेही दी गई है। जिले के मलीन बस्तियों, ईंट-भट्ठों आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता में मीडिया का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हल्के बुखार खांसी और जुकाम में भी टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित है। टीकाकरण के बाद हल्का बुखार या दर्द हो सकता है, जिसमें ¨चता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के संबंध में व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अंतर्गत सभी वैक्सिन सुरक्षित एवं उत्तम गुणवत्ता वाले होते हैं तथा प्रशिक्षित एएनएम द्वारा दिए जाते हैं। पोलियो, टीबी, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, हिमोफिलस, इंफ्लुएंजी, टाइप बी, गलाघोंटू, खसरा, जापानी इंसेफलाइटिस जैसे जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण अभियान 7 नवंबर से फरवरी तक हर माह की 7 तारीख से सात दिनों के लिए शुरु होगा। अगर किसी का बच्चा दो वर्ष से छोटा है तथा उसका कोई टीका छूट गया है तो उसे मिशन इंद्रधनुष सप्ताह में नजदीकी टीकाकरण संस्थान में जरूर लेकर जाना चाहिए। डीपीआरओ परिमल कुमार ने मीडिया सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के सक्रिय सहयोग से मिशन इन्द्रधनुष के लक्ष्यों को हम निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे। मौके पर डॉ. उमेश चंद्रा, एसएमओ आशीष मजूमदार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी