ध्वजारोहण व हवन के साथ तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम संपन्न

नगर के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय विशेष पूजन कार्यक्रम बुधवार को ध्वजारोहण एवं हवन के साथ संपन्न हो गया। मंदिर के मुख्य पुजारी महंथ अर्जुनदेव उदासीन एवं नकुल दास के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 09:21 PM (IST)
ध्वजारोहण व हवन के साथ तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम संपन्न
ध्वजारोहण व हवन के साथ तीन दिवसीय पूजन कार्यक्रम संपन्न

नवादा: नगर के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित तीन दिवसीय विशेष पूजन कार्यक्रम बुधवार को ध्वजारोहण एवं हवन के साथ संपन्न हो गया। मंदिर के मुख्य पुजारी महंथ अर्जुनदेव उदासीन एवं नकुल दास के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही ग्यारह बार हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। पूजन शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर अपने पूरे परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया। इसके बाद कई लोगों ने मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुख्य पुजारी ने बताया कि हनुमान चालीसा का विधिवत पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है। उन्होंने बताया कि ओढ़नपुर के उषा देवी, अंजू देवी, न्यू एरिया के नवलेश कुमार सिन्हा, रानी देवी समेत कई लोग हनुमान चालीसा का पाठ किया। पाठ समाप्त होने के बाद मुख्य पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया। मंदिर में ध्वजारोहण का कार्य पूरा होने के बाद पुजारी द्वारा हवन कराया गया। हवन कार्य आरंभ होते ही लोग हवन कुंड के समीप बैठकर धूप, तिल, जौ, घी आदि की आहुति देते नजर आए। हवन समाप्त होने के बाद लोगों के बीच महाप्रसाद के रूप में लड्डू बांटी गई। कार्यक्रम को लेकर दिनभर मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी