निजी नर्सिंग होम में छापेमारी, हड़कंप

प्रखंड मुख्यालय स्थित कई निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को छापेमारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 03:05 AM (IST)
निजी नर्सिंग होम में छापेमारी, हड़कंप
निजी नर्सिंग होम में छापेमारी, हड़कंप

नवादा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कई निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को छापेमारी की गई। सिविल सर्जन के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी डॉ. अनंत कुमार ¨सह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे। छापेमारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और कई क्लीनिकों में धड़ाधड़ शटर गिरने लगे। टीम ने बाजार स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की भी तलाशी ली। हालांकि संचालक संतोष यादव छापेमारी की भनक लगते ही वहां से खिसक गया। लिहाजा केंद्र से जुड़ी पर्याप्त जानकारी अधिकारियों को नहीं मिल सकी। इसके अलावा धनमंती नर्सिंग होम, एसएन पांडेय नर्सिंग होम, आरके मेमोरियल नर्सिंग होम, सपना नर्सिंग होम, मां सेवा सदन, सहज सर्जरी वैष्णवी चैरिटी ट्रस्ट, मां शारदा नर्सिंग होम, भारती सेवा सदन, आयुष नर्सिंग होम आदि की जांच की गई। इस दौरान क्लीनिक संचालकों को प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया। पीएचसी प्रभारी ने दो दिनों के भीतर सभी नर्सिंग होम को प्रमाण पत्र दिखाने का निर्देश दिया है। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजा जाएगा। फिर सीएस के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान डॉ. रामकुमार, हेल्थ मैनेजर सुदर्शन कुमार आदि साथ थे। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम की भरमार है। जहां गरीब मरीजों का जमकर आर्थिक दोहन किया जाता है। सरकारी अस्पतालों में कुव्यवस्था का हवाला देते हुए संचालक मरीजों को बरगलाने में सफल हो जाते हैं। निजी नर्सिंग होम में गरीब मरीजों का जमकर आर्थिक दोहन किया जाता है। इनता नही नहीं अवैध तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर में मोटी रकम लेकर भ्रूण जांच भी किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी प्राइवेट नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी