तीस दिनों के अंदर 147 पंचायतों में सार्वजनिक तालाब का होगा निर्माण

नवादा जिले में आहर-पईन तालाब के जीर्णोद्धार की योजनाएं बनी हैं। इसके साथ ही नए तालाबों का भी निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 01:05 AM (IST)
तीस दिनों के अंदर 147 पंचायतों में सार्वजनिक तालाब का होगा निर्माण
तीस दिनों के अंदर 147 पंचायतों में सार्वजनिक तालाब का होगा निर्माण

नवादा जिले में आहर-पईन, तालाब के जीर्णोद्धार की योजनाएं बनी हैं। इसके साथ ही नए तालाबों का भी निर्माण किया जाएगा। जल-जीवन हरियाली योजना के तहत चयनित पंचायतों में एक एकड़ से कम रकबा का सार्वजनिक तालाब का निर्माण कराया जाएगा। डीआरडी से मिली जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के 187 पंचायतों में से 147 पंचायत में सार्वजनिक तालाब का निर्माण किया जाएगा। शेष सभी 40 पंचायतों में स्थानीय आहर-पइन जिनका चयन किया गया है वहां पर उन सभी का जीर्णोधार कार्य किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर से गांधी जयंती के दिन से सभी तालाबों में एक साथ काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए अभी से इलाके के क्रियाशील मजदूरों को रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने इन तालाबों के निर्माण पर दो टूक कहा है कि जहां भी सार्वजनिक तालाब का निर्माण या जीर्णोद्धार कार्य होंगे वहां मजदूरों के द्वारा ही काम कराया जाएगा। काम शुरू होने के बाद अगले एक माह के अंदर सभी 147 पंचायतों में तालाब निर्माण के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

----------

सुखाड़ से निपटने को जलस्रोतों का हो रहा संवंर्धन

नवादा जिले में इस साल जिस कदर सुखाड़ की स्थिति रही उसने किसानों के साथ ही जिला प्रशासन समेत सरकार के लिए भी चिता पैदा की है। राज्य सरकार जल-जीवन हरियाली योजना को पूरी सख्ती और जागरूकता के साथ इसे जमीन पर उतारने को जोर दे रही है। ताकि वर्षा जल का संरक्षण किया जा सके। मनरेगा के अधिकारियों की मानें तो जहां भी सार्वजनिक तालाब बनेंगे उनके किनारे पर पौधारोपण का भी कार्य मनरेगा से कराया जाएगा। पौधारोपण के बाद उसकी देखरेख के लिए पोषक क्षेत्र के लाभुक को भी योजना से जोड़ा जाएगा। ताकि वह पौधा आगे चलकर पेड़ का रूप ले सके। मनरेगा से बनने वाले सार्वजनिक तालाब को लेकर डीएम कौशल कुमार ने कहा कि योजनाओं का चयन किया गया है। 2 अक्टूबर से सभी जगहों पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी