स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएस कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 24 सूत्री मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 12:19 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएस कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएस कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 24 सूत्री मांग को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके पूर्व शहर में विरोध जुलूस निकाला। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री हाजी मो. सज्जाद खां ने किया। स्वास्थ्यर्मी जिला पशुपालन अस्पताल परिसर से विरोध जुलूस निकालकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के समक्ष पहुंचे। जहां अपनी मांगों को लेकर घंटों प्रदर्शन किया। संघ के जिला मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल में कार्यरत कर्मी अपने कार्यों को ससमय पूरा करने में जुटे हैं। लेकिन सरकार की दोहरीनीति के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कार्यरत कर्मियों से आठ घंटे से अधिक समय तक काम लिया जा रहा है। लेकिन अतिरिक्त काम के एवज में कर्मियों को अलग से कोई राशि नहीं दी जाती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों की तरह बिहार के स्वास्थ्य कर्मियों को भी पेशेंट केयर एलाउंस देने, कर्मियों को अतिरिक्त काम के बदले दोगुनी मजदूरी देने, मानदेय, ठेका व प्रोत्साहन राशि पर काम करने वाले कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग सरकार से की। इसके अलावा स्वीकृत पदों को समाप्त करने की नीति पर लगाम लगाने, सेवानिवृति की आयु सीमा 65 वर्ष करने की मांग की गई। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने सीएस से मिलकर 24 सूत्री मांग से संबंधित मांग पत्र सौंपा। मौके पर संघ के जिला महामंत्री चंद्रभूषण चौधरी,सुलेखा कुमारी, दिनेश यादव, सकलदेव प्रसाद, सूर्यदेव शर्मा समेत सैंकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी