दलित एकता मंच ने समाहरणालय पर दिया धरना

नवादा। दलित एकता मंच जिला शाखा के कार्यकर्ताओं ने अपने 16 सूत्री मांगों को ले बुधवार समाहरणा

By Edited By: Publish:Wed, 30 Sep 2015 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 07:55 PM (IST)
दलित एकता मंच ने समाहरणालय पर दिया धरना

नवादा। दलित एकता मंच जिला शाखा के कार्यकर्ताओं ने अपने 16 सूत्री मांगों को ले बुधवार समाहरणालय के पास रैन बसेरा में धरना दिया। कपिलदेव मांझी के नेतृत्व में आयोजित धरना के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा गया। इसके पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर से जुलूस निकाला गया जो नगर के विभिन्न भागों का दौरा करते हुए समाहरणालय पर पहुंचा। जहां प्रदर्शन के बाद लोग धरना पर बैठ गए।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारें चाहे किसी की रही हो सभी ने ठगने का काम किया। अब वह बर्दाश्त के बाहर हो रहा है। सभा के माध्यम से वृद्धा व विकलांगों का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने,पीडीएस दुकानों की निगरानी कमिटी में महादलितों को सदस्य बनाने, प्रत्येक महादलित मुहल्लों में 5-5 चापाकल लगाने, दलितों के लिये श्मशान घाट की घेराबंदी व शेड का निर्माण कराने,बेरोजगारों को एक हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता,अवैध शराब दुकानों को बंद कराने,अम्बेडकर पुस्तकालय का निर्माण आदि पर बल दिया। सभा को अन्य लोगों के अलावा अम्बिका पसाद,इन्द्रदेव रजक,रंजय पासवान,मुसाफिर दास,राजमणी,संतोष मांझी,परमेश्वर मांझी,अशोक कुमार दास,ब्रम्हदेव राजवंशी,रूपलाल चौधरी,नरेश चौधरी, आदि ने सबोधित किया।

chat bot
आपका साथी