बूथ बदलने से मतदाता नाराज

रजौली,नवादा। रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के जंगली एवं सुदूरवर्ती इलाका भानेखाप, कुम्भयतरी, मरमो, सुअरल

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 08:21 PM (IST)
बूथ बदलने से मतदाता नाराज

रजौली,नवादा। रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के जंगली एवं सुदूरवर्ती इलाका भानेखाप, कुम्भयतरी, मरमो, सुअरलेटी में कुल 648 मतदाता हैं। जिसमें 348 पुरूष एवं 300 महिला शामिल हैं। लेकिन भानेखाप बूथ को बदलकर भौर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौर लाया गया था। जिसमें मतदाता काफी नाराज थे। ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि उनका बूथ भानेखाप से भौर चला गया है, तभी सैकड़ों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा मतदान नहीं करने की सूचना वरीय पदाधिकारी तक पहुंचा दी गई थी। लेकिन प्रशासन सुरक्षा का हवाला देकर बूथ बदलने की बात कही। लेकिन मतदाता प्रशासन के रवैये से नाराज ही रहे और वोट का बहिष्कार कर दिया। वैसे प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। जिसके तहत एसडीआरएफ के 22 सदस्यीय टीम 6 मोटर बोट एवं 18 सिविल नाव की व्यवस्था की गई थी। लेकिन मतदाताओं ने मतदान केन्द्र तक आने से साफ मना कर दिया। मतदाताओं से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब से हमारा होश हुआ है हम यहीं वोट दे रहे हैं और यहीं देंगे। प्रशासन के पास इतनी सुविधा होने के बावजूद जंगली क्षेत्र में एक दिन वो¨टग कराने से डरते है। लेकिन हमलोग 365 दिन इसी जंगल में बिताते है। दरअसल संबंधित गांवों तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। फुलविरया जलाशय पार कर भानेखाप तक पहुंचा जाता है। इलाका नक्सल प्रभावित है। ऐसे में प्रशासन ने बूथ को जलाशय के इस पार कर दिया था। वोटरों को लाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई थी। लेकिन ग्रामीण प्रशासन के साथ कदमताल करने को तैयार नहीं हुए। और वोट मात्र 14 लोगों ने ही डाला।

chat bot
आपका साथी