बाइक चोरी की घटनाओं से आम लोग हलकान

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में बाइक चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 07:13 PM (IST)
बाइक चोरी की घटनाओं से आम लोग हलकान
बाइक चोरी की घटनाओं से आम लोग हलकान

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में बाइक चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जिससे आम लोगों को बाजार आने पर बाइक के चोरी होने को भय बना रहता है। पिछले एक वर्ष के दौरान वारिसलीगंज नगर क्षेत्र से करीब डेढ़ दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है। जिसमें कुछ बाइक की बरामदगी हुई। जबकि कुछ का आज तक अता पता नहीं चल पाया है। शहर वासियों के अनुसार कोई संगठित गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है जो बाइकों को उड़ा ले जाता है। एक सप्ताह पूर्व सहजानंद कालोनी निवासी सुशील ¨सह की हीरो ग्लैमर एफआइ बाइक को दिन के उजाले में उड़ा लिया। जबकि शनिवार को 12 बजे दिन में दरियापुर रोड स्थित हजारी साव के गल्ला गदी के बाहर खड़ी एक बाइक को उड़ाने में चोर सफल रहा। जबकि एसएन सिन्हा कॉलेजकर्मी विपुल कुमार के ऐन मौके पर घर से बाहर निकलने के कारण तीन की संख्या में रहे बाइक चोर भाग निकला। विपुल कुमार के अनुसार तीनों चोर नाबालिग प्रतीत होता था। हालांकि स्थानीय पुलिस ने एक वर्ष पूर्व क्षेत्र में एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया था। तब कुछ दिनों तक घटना पर विराम लगा था, जो पुन: रफ्तार पकड़ लिया है।

chat bot
आपका साथी