सदर अस्पताल में डायबिटीज व रक्तचाप के लिए खुला एनसीडी क्लीनिक

सदर अस्पताल में गैर संचारी बीमारियों का इलाज करने के लिए अलग से एनसीडी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:35 PM (IST)
सदर अस्पताल में डायबिटीज व रक्तचाप के लिए खुला एनसीडी क्लीनिक
सदर अस्पताल में डायबिटीज व रक्तचाप के लिए खुला एनसीडी क्लीनिक

नवादा। सदर अस्पताल में गैर संचारी बीमारियों का इलाज करने के लिए अलग से एनसीडी(नन कम्यूनिकेबल डिजिज) क्लीनिक खोला गया है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ.श्रीनाथ प्रसाद ने फीता काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। यहां की व्यवस्था को देखने के लिए अस्पताल के डॉक्टर बी.बी.¨सह को यहां का प्रभारी बनाया है। एनसीडी क्लीनिक में 30 साल से उपर के मरीजों का इलाज किया जाएगा। यहां ब्लड प्रेशर व सुगर की जांच नि:शुल्क करते हुए उसका इलाज किया जाएगा। डाक्टर ऐसे मरीजों को मुफ्त में दवा भी देंगे। इस बारे में सीएस ने बताया कि डायबिटीज, रक्तचाप, कैंसर, मानसिक बीमारी, कीडनी का रोग, आर्थराइटिस आदि अनेक ऐसी बीमारियां हैं जो गैर संचारी रोग की श्रेणी में आती हैं। सरकार के निर्देश पर इसके लिए अगल से जांच व इलाज की व्यवस्था की गई है। मरीजों की देखभाल के लिए दो डाक्टर व दो एएनएम को लगाया गया है। सामान्य ओपीडी की तरह ही यहां भी मरीजों का इलाज, जांच व भर्ती लिया जाएगा। एनसीडी क्लीनिक सेवा का शुभारंभ करने के बाद सीएस ने वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले जिस तरह से फिजियोथेरीपी हो रही थी वह भी जारी रहेगी। इस मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रामनंदन प्रसाद, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, डॉ.एसकेपी चक्रवर्ती, डॉ. प्रभाकर ¨सह, डॉ.विनोद कुमार सिन्हा व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। गौरतलब है कि पहले इन बीमारियों का इलाज सामान्य ओपीडी में ही हो रही थी। अब नई व्यवस्था से इन बीमारियों से परेशान मरीज को भीड़ से अलग होकर इलाज कराने में थोड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी