टॉवर का किराया नहीं देने की शिकायत

गुरुवार को प्रखंड के बड़गांव निवासी सीमा देवी ने अपनी जमीन पर लगे रिलायंस मोबाइल टॉवर का किराया कंपनी द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 03:04 AM (IST)
टॉवर का किराया नहीं देने की शिकायत
टॉवर का किराया नहीं देने की शिकायत

नवादा। गुरुवार को प्रखंड के बड़गांव निवासी सीमा देवी ने अपनी जमीन पर लगे रिलायंस मोबाइल टॉवर का किराया कंपनी द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सीमा देवी पति सत्येंद्र ¨सह का आरोप है कि उसके करीब छ कठ्ठा निजी जमीन वर्ष 09 में टाऊवर गाड़ा गया था। रिलायंस कंपनी के अधिकारी ने भू-स्वामी के एक परिवार को गार्ड के रूप में नौकरी देने और जमीन का किराया देने की बात कही थी। लेकिन भू-स्वामी के परिवार की बजाय गांव के ही रीडर ¨सह को गार्ड के रूप में रखा गया है। और जमीन का किराया भी गार्ड की पत्नी अनीता देवी प्राप्त कर रही है। जबकि वास्तविक भू स्वामी सीमा देवी किराया के लिए भटक रही है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी