कई बूथों पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं

प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव सुअरलेटी व कुंभियातरी गांव में दो बूथ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:30 AM (IST)
कई बूथों पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं
कई बूथों पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था नहीं

प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव सुअरलेटी व कुंभियातरी गांव में दो बूथ हैं। वहां अब तक पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों बार स्कूल व गांव में पानी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई गई, लेकिन इसकी अनदेखी कर दी गई। लोगों ने बताया कि हम लोगों के गांव सूअरलेटी, कुंभियातरी, झरखी, कोसदरिया, रनिवास आदि गांव के लोगों को वोट देने के लिए जंगली क्षेत्र के दो गांव के स्कूल में बूथ का निर्माण कराया गया है। सूअरलेटी प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कुम्भियातरी में बनाया गया है। जहां पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। यहां के गांवों में लगभग पांच हजार लोग निवास करते हैं। यहां के लोग दूर दराज क्षेत्रों में नदी नालों में चुंआ खोदकर पानी पीते हैं। लोग कहते हैं कि हमारे पढ़ने वाले बच्चों को तो स्कूल में पानी नसीब नहीं होता है। लोक सभा चुनाव को लेकर उम्मीद जगी थी कि इसी बहाने बच्चों के साथ हमलोगों को पीने की पानी मिलने लगेगा। लेकिन उस आस पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र ने कहा कि पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी