को-ऑपरेटिव बैंक की वित्तीय हालत सही नही

नवादा केद्रीय सहकारिता अधिकोष की वित्तीय सहित अन्य स्थितियां अच्छी नही है।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 04:41 PM (IST)
को-ऑपरेटिव बैंक की वित्तीय हालत सही नही
को-ऑपरेटिव बैंक की वित्तीय हालत सही नही
नवादा: नवादा केद्रीय सहकारिता अधिकोष की वित्तीय सहित अन्य स्थितियां अच्छी नही है। जो कुछ कमियां है उसे दूर करने के लिए अध्यक्ष जल्द ही विभागीय मंत्री से मिलेंगे। <ढ्डह्म> इस बावत अध्यक्ष रंजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि पदभार संभालने के बाद प्रबंध निदेशक व कर्मियो से बातचीत के बाद जानकारी मिली कि अधिकोष की आर्थिक स्थिति बेहतर नही है। जिसके कारण कामकाज के निपटारे में काफी परेशानी हो रही है। उन्होने कहा कि जिला सहकारिता बैंक अंतर्गत विभन्न प्रखंडो में 13 शाखा कार्यरत है। जहां स्टाफ की घोर कमी है। ऐसे में वहां का कार्य संचालन सही तरीके से नही हो रहा है। बैंक का डिपोजिट भी नही बढ़ रहा है। ग्राहको की सुविधा के लिए मुख्यालय समेत कुल 14 एटीएम लगाने की आवश्यकता है। लेकिन राशि आड़े आ रही है। बैजनाथन कमेटी की अनुशंसा के बाद भारत सरकार से आश्वासन मिलने पर भी करीब 13 करोड़ रुपया केद्र सरकार के पास बकाया है। बैंक लगातार घाटे में चल रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि सहकारिता बैंक सशक्त हो और सहकारिता का उद्?देश्य सफल हो।
chat bot
आपका साथी