प्रस्वीकृति देने में धांधली की हो जांच

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में प्रो. विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:03 AM (IST)
प्रस्वीकृति देने में धांधली की हो जांच
प्रस्वीकृति देने में धांधली की हो जांच

नवादा। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शनिवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में प्रो. विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित लोगों ने आरटीई के तहत 25 फीसद निश्शुल्क शिक्षा के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। विगत वर्ष प्रस्वीकृति के लिए आवेदित विद्यालयों की प्रस्वीकृति में वृहत रुप से हो रही धांधली की जांच की जाए। प्रस्वीकृत प्राप्त विद्यालयों को डीईओ कार्यालय से किसी प्रकार की सूचना नहीं दिए जाने पर नाराजगी प्रकट की गई। साथ ही सरकारी निर्देश का अनुपालन के लिए एसोसिएशन के एक पदाधिकारी की सहभागिता की मांग की गई। इसके अलावा दूसरे चरण प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों का नवीनीकरण की मांग की गई। इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों की समस्या का समाधान ससमय निष्पादित करने की मांग की गई। मौके पर धर्मेंद्र प्रसाद ¨सह, श्रीनिवास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी