जेल भरो अभियान की सफलता को ले माकपा की बैठक

मकापा अंचल कमेटी की बैठक बुधवार को अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 08:13 PM (IST)
जेल भरो अभियान की सफलता को ले माकपा की बैठक
जेल भरो अभियान की सफलता को ले माकपा की बैठक

नवादा । माकपा अंचल कमेटी की बैठक बुधवार को अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ साथी गढ़बोर गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 9 अगस्त को मुख्यालयों पर जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। वामपंथी दलों के द्वारा प्रमुख मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा के अनुसार सभी फसलों का लागत से डेढ़ गुना दाम देने, मक्का, गेहूं, दलहन तथा अन्य पैदावार की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोलने, गरीब व मंझोले किसानों, ग्रामीण एवं शहरी मजदूरों को प्रति महीना 5000 रुपये पेंशन देने, पेंशन में बढ़ोतरी के साथ बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने, किसान हितैषी सर्व समावेशी फसल बीमा योजना को लागू करने, बीमा पशुओं का बीमा करने, बटाईदारों किसानों का निबंधन करने, भूमिहीनों को 10 डिसमिल वास भूमि और पक्का मकान उपलब्ध कराने, डी बंधोपाध्याय की अनुशंसा को लागू करने, अतिक्रमण के नाम पर बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किए उजारों अभियान पर रोक लगाने, सरकारी भूदान एवं सी¨लग की जमीन पर बसे गरीबों को बासगीत का पर्चा देने तथा सभी बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान करने, सस्ते दर पर ¨सचाई तथा खेतों के लिए मुफ्त बिजली का इंतजाम करने, खेतिहर मजदूरों तथा ग्रामीण मजदूरों के लिए केंद्रीय कानून बनाने, मनरेगा सहित सभी गरीब हितैषी योजनाओं में लूट-खसोट पर रोक लगाने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़कर 200 दिन कार्य दिवस का गारंटी करने, एमडीएम रसोइया, आंगनबाड़ी, आशा, ममता, कुरियर समेत ठेका संविदा पर बहाल तमाम कर्मियों की सेवा स्थाई कर न्यूनतम 18000 प्रति माह वेतन देने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, सभी बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने, मिल मालिकों पर किसानों एवं मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान करने, मक्का की बाली में दाना नहीं आने के चलते मृत किसानों की आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजा तथा नुकसान हुए फसल का प्रति एकड़ 30 हजार रुपए क्षतिपूर्ति देने, आवारा पशुओं पर नियंत्रण कर फसलों की सुरक्षा करने, गौरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति पर सांप्रदायिक तत्वों द्वारा की जा रही ¨हसा पर रोक लगाने, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत सभी छूटे हुए परिवारों को राशन कार्ड मुहैया कराने, राशन कार्ड पेंशन तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता को समाप्त करने, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी एसटी एक्ट में किए गए संशोधन को वापस लेने, अनुसूचित-आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगाने को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। मौके पर मुन्ना देवी, जगदीश यादव, बैजनाथ ¨सह, कृष्णा चंदेल, नरेश चौधरी, नागेंद्र भूर्रा, राम देव भूर्रा, राजेंद्र आसन, ईश्वरी दास समेत सीपीआई एम के दर्जनों क्षेत्रीय नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी