कार्यकर्ताओं में एकजुटता जरूरी: रहमानी

नवादा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 07:19 PM (IST)
कार्यकर्ताओं में एकजुटता जरूरी: रहमानी
कार्यकर्ताओं में एकजुटता जरूरी: रहमानी

नवादा। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष आभा देवी ने की। बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त नवादा लोकसभा प्रभारी चिरागउद्दीन रहमानी एवं सह प्रभारी शशि रंजन मौजूद थे। चुनाव प्रभारी ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से पंचायत एवं बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती पर चर्चा किया। इसके साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में प्राप्त वोट, चुनाव की भौगोलिक स्थिति, राजनीतिक स्थिति, पार्टी उम्मीदवार एवं पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के समीकरणों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष आभा देवी ने कहा कि हमसबों को पिछले चुनाव से सबक लेने एवं चुनाव के समय पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर खड़ा रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अब हवा निकल चुकी है। उनके द्वारा जनता से किए गए वायदे खोखला साबित हुए हैं। देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नवादा में कांग्रेस की मजबूत दावेदारी बनती है। मौके पर रोहित सिन्हा, आनंद कश्यप, गोपाल कुमार, रजनीकांत दीक्षित, एजाज अली मुन्ना, गो¨वद जी तिवारी, अवधकिशोर प्रसाद सिन्हा, फकरुद्दीन अली, बेदामी देवी, नदीम हयात, कलीम उद्दीन, प्रमोद कुमार भोला, बंगाली पासवान, नरेंद्र ¨सह, रामरतन गिरि, रमेश चौधरी, गोपेश कुमार, चंद्रभूषण ¨सह, तारिक बाबा, मीना देवी, कृष्ण कुमार ¨सह, सूरजभान ¨सह, डॉ.शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

नरेश व नीतू का विरोध

- बैठक के दौरान नवादा जिले से प्रदेश कमेटी द्वारा बना गए लोकसभा पर्यवेक्षक रामनरेश ¨सह एवं नीतू कुमारी के नाम पर कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश ¨सह दूसरे संगठन के लिए काम करने और नीतू कुमारी गत विधान सभा चुनाव में दूसरे दल की प्रत्याशी रही और कभी भी पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम नहीं किया। कार्यकर्ताओं ने लोक सभा प्रभारी की मौजूदगी में दोनों का विरोध किया। पर्यवेक्षकों ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी