एसडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय ने अनुमंडल सभागार में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं व बीएलओ के साथ की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Oct 2017 03:06 AM (IST) Updated:Fri, 13 Oct 2017 03:06 AM (IST)
एसडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
एसडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक

नवादा। अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय ने अनुमंडल सभागार में प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं व बीएलओ के साथ की बैठक की। यह बैठक विशेषकर 13 अक्टूबर को मगध कमिश्नर व इलेक्शन ऑब्जर्वर का दौरा और पांच बूथों का विशेष रूप से निरीक्षण की तैयारी को लेकर की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए रजौली एसडीओ ने बीएलओ व आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में निर्धारित समय सीमा 31 अक्टूबर 17 के अंदर प्रपत्र 6,7,8 को जल्द से जल्द सुधार कर निष्पादित करें। 18 से 21 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने के साथ मतदाता सूची में छूटे महिलाओं का नाम जोड़ने व मोबाइल नंबर अंकित करने, दोहरी प्रविष्टि व मृतकों का नाम हटाने के निर्देश दिए गए। एसडीओ ने निर्देश दिया कि विशेष अभियान के तहत 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर रहना है। उन्होंने कहा कि बीएलओ सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधा में जो कमी है उसका भी उल्लेख करेंगे। बैठक में शिक्षा पदाधिकारी व जीपीएस के साथ आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कुमारी हेमा, मीनू आजाद, आशा रानी के साथ दर्जनों बीएलओ कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी