चुनाव लड़ने को बना लिया नया ठिकाना

----------------- जासं नवादा नवादा विधानसभा सीट से इस बार कुल 15 प्रत्याशी चुना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 10:43 PM (IST)
चुनाव लड़ने को बना लिया नया ठिकाना
चुनाव लड़ने को बना लिया नया ठिकाना

फोटो- 16

----------------- जासं, नवादा : नवादा विधानसभा सीट से इस बार कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। महागठबंधन से राजद प्रत्याशी विभा देवी, एनडीए से जदयू के कौशल यादव और लोजपा से शशि भूषण कुमार बब्लू उम्मीदवार हैं। उम्मीदवार बनने के पूर्व तक शशि भूषण भाजपा के नेता थे। तीन वर्षों से ज्यादा समय तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे। जिलाध्यक्ष बनने से पहले तक भाजयुमो के जिलाध्यक्ष थे। पार्टी छोड़ने के समय तक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व शेखपुरा जिला के प्रभारी थे। काफी समय से नवादा सीट से चुनाव लड़ने का तानाबाना बुन रहे थे। गठबंधन की राजनीति में नवादा सीट हर बार फंस जा रही थी। गत चुनाव में यह सीट रालोसपा को चली गई थी। इस बार जदयू के खाते में जाने के बाद उन्होंने लोजपा का दामन थाम लिया। लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान व सांसद चंदन सिंह से निकटता के कारण इन्हें टिकट मिला। भाजपा में रहते हुए सांसद प्रतिनिधि भी थे। ऐसे में लोजपा ने टिकट दिया तो किसी को आश्चर्य नहीं हुआ। वैसे गोपालन व्यवसाय के साथ-साथ शशिभूषण की पहचान में जिले में बब्लू फाइनेंसर के रूप में है। लोगों को गाड़ियों के लिए फाइनेंस करते हैं। मूलत: नालंदा जिले के निवासी हैं, लेकिन अब नवादा के होकर रह गए हैं। दलबदल कर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहते हैं, राजनीति उनके लिए जनसेवा है।

chat bot
आपका साथी